कॉटन साड़ी अगर आप थोड़ा सा महंगा खरीदती हैं तो यह काफी सॉफ्ट होता है। इसे किसी भी तरह से स्टाइल किया जा सकता है। जैसा कि पलक तिवारी ने किया है। ऑफिस के लिए ये साड़ी परफेक्ट है।
कंगना रनौत के इस साड़ी लुक को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं ति लिनेन साड़ी कितनी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देती है। लिनेन में साड़ी का हर कलर आपके तन पर क्लासिक लुक देता है।
अगर कॉटन साड़ी को स्टाइलिश लुक देना है तो ब्लाउज को लेकर एक्सपेरिमेंट जरूर करें। विद्या बालन ने मल्टीकलर साड़ी के सात मैरुन फुल नेक ब्लाउज पहना है जो काफी सुंदर लग रहा है।
काजोल ने यह सॉफ्ट फैब्रिक का शिफॉन साड़ी पहना है। जिस पर ब्लैक एंड व्हाइट लाइन है। जो काफी सुंदर लग रहा है। लाइट साड़ी भी ऑफिस जाने के लिए अच्छा होता है।
लिनेन साड़ी को किस तरह से स्टाइल करना है वो आप शेफाली शाह से सिख सकती हैं। ब्लू-ब्राउन लिनेन साड़ी के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनी है जो काफी क्लासिक लुक दे रही है।
अब गर्मी के बेनूर मौसम में थोड़ा सा नूर भरना है तो फिर आप फ्लावर प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। व्हाइट कलर पर रोज प्रिंट काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 2K के नीचे आ जाएगी।
ऑलिव ग्रीन साड़ी पर बेल प्रिंट दिया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी इस तरह की साड़ी ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी पर पिंक बॉर्डर डिजाइन दिया गया है। हालांकि समर में ब्लैक कलर पहनने से मना किया जाता है पर ऑफिस जाने के दौरान आप इस तरह की साड़ी कैरी करके स्टालिश लुक दे सकती हैं।