Hindi

गर्मी में ऑफिस में लगेंगी क्लासिक गर्ल, पहनें 8 सेलेब्स की कॉटन साड़ी

Hindi

प्योर कॉटन ग्रीन साड़ी

कॉटन साड़ी अगर आप थोड़ा सा महंगा खरीदती हैं तो यह काफी सॉफ्ट होता है। इसे किसी भी तरह से स्टाइल किया जा सकता है। जैसा कि पलक तिवारी ने किया है। ऑफिस के लिए ये साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

लिनेन साड़ी

कंगना रनौत के इस साड़ी लुक को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं ति लिनेन साड़ी कितनी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देती है। लिनेन में साड़ी का हर कलर आपके तन पर क्लासिक लुक देता है। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टीकलर मिक्स कॉटन साड़ी

अगर कॉटन साड़ी को स्टाइलिश लुक देना है तो ब्लाउज को लेकर एक्सपेरिमेंट जरूर करें। विद्या बालन ने मल्टीकलर साड़ी के सात मैरुन फुल नेक ब्लाउज पहना है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट लाइन साडॉी

काजोल ने यह सॉफ्ट फैब्रिक का शिफॉन साड़ी पहना है। जिस पर ब्लैक एंड व्हाइट लाइन है। जो काफी सुंदर लग रहा है। लाइट साड़ी भी ऑफिस जाने के लिए अच्छा होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू ब्राउन लिनेन साड़ी

लिनेन साड़ी को किस तरह से स्टाइल करना है वो आप शेफाली शाह से सिख सकती हैं। ब्लू-ब्राउन लिनेन साड़ी के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनी है जो काफी क्लासिक लुक दे रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट साड़ी

अब गर्मी के  बेनूर मौसम में थोड़ा सा नूर भरना है तो फिर आप फ्लावर प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। व्हाइट कलर पर रोज प्रिंट काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 2K के नीचे आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल प्रिंट कॉटन सिल्क साड़ी

ऑलिव ग्रीन साड़ी पर बेल प्रिंट दिया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी इस तरह की साड़ी ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी पर पिंक बॉर्डर डिजाइन दिया गया है। हालांकि समर में ब्लैक कलर पहनने से मना किया जाता है पर ऑफिस जाने के दौरान आप इस तरह की साड़ी कैरी करके स्टालिश लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram

मायके में पहनें Jennifer Winget से 7 हैवी सूट, देखकर जल उठेंगी सखियां

मनाली के 5 अनसीन टूरिस्ट प्लेस को करें एक्सप्लोर,महादेव के होंगे दर्शन

गुलाब के पौधे में आएंगे अनगिनत फूल ही फूल, गर्मी में ऐसे करें देखभाल

कुंवारियों की यूं तय होगी शादी, मुंह दिखाई में पहनें सब्यसाची के 8 सूट