आज हम आपके साथ कुछ ऐसे गार्डनिंग हैक्स शेयर करने वाले है जिसकी मदद से आप अपने गुलाब के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं।
गुलाब का पौधा तभी सही रहेगा जब मिट्टी सही होगी। मिट्टी बालू वाली होना जरूरी है। बालू वाला मिट्टी में अगर आप गुलाब का पौधा लगाते हैं तो यह खराब नहीं होगा।
आपको मिट्टी में गोबर की खाद मिलाना चाहिए। गुलाब के पौधे को समय- समय पर गुड़ाई करते रहना चाहिए ताकि पानी गड़ तक जा सकें।
आप चाहती है कि गुलाब का पौधा ना सूखें तो फलों के छिलका आपके पौधे के लिए काम कर सकता है। फलों के छिलके को एक बाल्टी पानी में डालकर रख दें।
1 या 2 दिन बाद इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में रखें और पौधे पर छिड़कें। इससे पौधे का ग्रोथ अच्छा रहेगा और उसे पानी की कमी भी नहीं होगी।
न्यूट्रिएंट्स की कमी होने के कारण भी पौधे खराब होने लगते हैं। आप सब्जियों और दाल-चावल को धोने के बाद बचे हुए पानी का स्प्रे पौधे पर कर सकती हैं।