Other Lifestyle

गुलाब के पौधे में आएंगे अनगिनत फूल ही फूल, गर्मी में ऐसे करें देखभाल

Image credits: pexels

गुलाब को गर्मी से बचाएं

आज हम आपके साथ कुछ ऐसे गार्डनिंग हैक्स शेयर करने वाले है जिसकी मदद से आप अपने गुलाब के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं।

Image credits: pexels

बालू वाली मिट्टी

गुलाब का पौधा तभी सही रहेगा जब मिट्टी सही होगी। मिट्टी बालू वाली होना जरूरी है। बालू वाला मिट्टी में अगर आप गुलाब का पौधा लगाते हैं तो यह खराब नहीं होगा। 

Image credits: pexels

गोबर की खाद

आपको मिट्टी में गोबर की खाद मिलाना चाहिए। गुलाब के पौधे को समय- समय पर गुड़ाई करते रहना चाहिए ताकि पानी गड़ तक जा सकें।

Image credits: pexels

फलों के छिलके आएंगे काम

आप चाहती है कि गुलाब का पौधा ना सूखें तो फलों के छिलका आपके पौधे के लिए काम कर सकता है। फलों के छिलके को एक बाल्टी पानी में डालकर रख दें। 

Image credits: pexels

पौधे की बढ़ाएं ग्रोथ

1 या 2 दिन बाद इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में रखें और पौधे पर छिड़कें। इससे पौधे का ग्रोथ अच्छा रहेगा और उसे पानी की कमी भी नहीं होगी।

Image credits: pexels

न्यूट्रिएंट्स की कमी

न्यूट्रिएंट्स की कमी होने के कारण भी पौधे खराब होने लगते हैं। आप सब्जियों और दाल-चावल को धोने के बाद बचे हुए पानी का स्प्रे पौधे पर कर सकती हैं।

Image credits: pexels