Hindi

सांप के आकार का पौधा करवाएगा धन की बारिश, लगाने से होंगे 5 चमत्कार!

Hindi

स्नेक प्लांट के फायदे

वास्तु में इंडोर प्लांट स्नेक प्लांट में एक खास ऊर्जा बताई गई है। यह तलवार या सांप की तरह दिखने वाला पौधा है, यहां जानें स्नेक प्लांट के फायदे।

Image credits: pexels
Hindi

धन और आर्थिक स्थिति

स्नेक प्लांट को घर में लगाने से धन और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। विशेष रूप से दक्षिण दिशा में रखने से इसका प्रभाव और भी शक्तिशाली हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

सेहत में सुधार

स्नेक प्लांट को अपने आसपास रखने से सेहत में सुधार होता है। इससे सुरक्षा बढ़ती है और हर काम में कामयाबी मिलती है।

Image credits: pexels
Hindi

घर की शुद्धि

स्नेक प्लांट वातावरण में अच्छी वायु और शुद्धता को बढ़ाता है। इसे घर के प्रमुख स्थानों पर रखने से घर में शुद्धि बनी रहती है। यह पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है।

Image credits: pexels
Hindi

कहां रखें स्नेक प्लांट?

स्नेक प्लांट को आमतौर पर दरवाजे के पास या मुख्य द्वार रखना ज्यादा शुभ माना जाता है। इसे किसी ऊंची जगह जैसे कि टेबल के ऊपर रखने से ज्यादा लाभ मिलता है।

Image credits: pexels
Hindi

शौचालय से दूर

इस प्लांट को शौचालय से दूर रखना चाहिए क्योंकि वहां से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा इसकी प्राकृतिक ऊर्जा को प्रभावित कर सकती है।

Image credits: pexels

TV के नागिन का 8 ब्लाउज डिजाइन, BF का लूट लेगी दिन-रात का चैन

5'6 इंच की गर्ल ढाहेगी कहर, जब पहनेंगी नताशा की तरह 9 ब्लैक ड्रेस

Pakistani दुल्हनों पर बवाल लगेंगे सब्यसाची के 10 लहंगे, शौहर होगा फिदा

इब्राहीम से डेट कर रही ये अदाकारा, 10 एथनिक ड्रेस देख पिघल जाएगा मन