नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच तलाक की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि कपल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन इनके चाहने वालों को इस खबर से सदमा लगा है।
Image credits: instagram/natasastankovic__
Hindi
मॉडल से बनी एक्ट्रेस
सर्बिया से ताल्लुक रखने वाली नताशा मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और फिर एक्ट्रेस बन गईं। साल 2013 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और सत्याग्रह मूवी में नजर आईं।
Image credits: instagram/natasastankovic__
Hindi
बेहद हसीन हैं नताशा
14 फिल्मों में काम कर चुकी नताशा बेहद हसीन हैं। ब्लैक ड्रेस में उनका कर्वी फिगर उभर कर समाने आता है। बॉडी हैंगिग इस ड्रेस में आप उनकी खूबसूरती देख सकते हैं।
Image credits: instagram/natasastankovic__
Hindi
ब्लैक फ्रॉक
महंगे ब्रांड की प्रचार करने वाली नताशा ब्लैक स्ट्रैप फ्रॉक में सिजलिंग लग रही हैं। गले में उन्होंने खूबसूरत नेकपीस पहना है। आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/natasastankovic__
Hindi
ब्लैक गोल्डन ब्लेजर विद ब्लैक स्कर्ट
ऑफिस में बॉसी लुक के लिए नताशा का यह ड्रेस परफेक्ट है। ब्लैक टॉप-पेंसिल स्कर्ट के साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्लेजर पहना है।
Image credits: instagram/natasastankovic__
Hindi
स्पैगटी ड्रेस
स्पैगटी ब्लैक ड्रेस में नताशा सोबर लग रही हैं। खुले बालों और पिंक लिपस्टिक से लुक को पूरा किया है। 2000 के नीचे उनकी यह ड्रेस आपको मिल जाएगी।
Image credits: instagram/natasastankovic__
Hindi
ब्लैक स्लिट कट स्कर्ट
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट टॉप के साथ नताशा ने साइड कट स्लिट स्कर्ट पहना है। कहीं घूमने जाने के लिए आप इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/natasastankovic__
Hindi
क्रॉप टॉप विद जींस
ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ नताशा ने डेनिम जींस पहना है जो काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकता है। दोस्ती की पार्टी में आप कुछ इस तरह भी पहुंच सकती हैं।