Hindi

Pakistani दुल्हनों पर बवाल लगेंगे सब्यसाची के 10 लहंगे, शौहर होगा फिदा

Hindi

सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन

सब्यसाची मुखर्जी, दुनिया भर में सबसे फेमस डिजाइनरों में से एक हैं। उनका ब्राइडल कलेक्शन सचमुच हर लड़की के लिए सपना होता है। यहां देखें दुल्हनों के लिए उनके बेस्ट लहंगा डिजाइन।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

शाही महरून लहंगा

सब्यसाची का यह शानदार शाही महरून लहंगा हर एक ब्राइड के लुक में चार चांद लगा सकता है। इस लहंगे, ब्लाउज और दुपट्टे पर इंट्रीकेट फूलों की कढ़ाई की गई है।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

सुर्ख लाल फिशकट लहंगा

अगर लाल रंग में कुछ नया पैटर्न पहनने का मन है को इस तरह का सुर्ख लाल फिशकट लहंगा भी आजमाया जा सकता है। इस पूरे लहंगे पर सुंदर सीक्विन वर्क किया गया है।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

कलरफुल मल्टी शेड लहंगा

दुल्हनों के लिए मेहंदी फंक्शन पर बिल्कुल परफेक्ट ये शानदार कलरफुल मल्टी शेड लहंगा हो सकता है। इसमें रंग के फ्लेयर्ड हैं शीयर-नेट दुपट्टे के साथ फूलों के धागे का चौड़ा बॉर्डर है।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

गोल्डन पेस्टल शेड लहंगा

सुनहरे रंग का मिरर और थ्रेडवर्क पैटर्न वाला यह लहंगा सादे ब्लाउज के साथ शानदार लग रहा है। लहंगे की कढ़ाई को बॉर्डर वाले नेट दुपट्टे के साथ मैच किया गया है।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

ब्लैक एंड रेड शेड फ्लोरल लहंगा

दुल्हन अपने रिसेप्शन के दौरान ब्लैक एंड रेड शेड वाला ये फ्लोरल लहंगा पहन सकती है। यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता। आप इसमें हाई-नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

जरी और जरदोरी वर्क लहंगा

जो लड़कियां फ्लोरल ब्लश लुक पसंद करती हैं, वे सब्यसाची का यह जरी और जरदोरी वर्क लहंगा चुन सकती हैं। जो छोटे घुमाव वाले फ्लेयर और उसी शेड के दुपट्टे के साथ शानदार दिख रहा है।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

आइवरी शेड लहंगा

यह पूरी तरह से कढ़ाई वाला सादा आइवरी शेड लहंगा है। एक ही शेड के दुपट्टे और ब्लाउज के साथ ये ऑप्शन पेस्टल शादी के लिए एकदम सही है।

Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi

हैवी सीक्विन वर्क लहंगा

अगर आप अलग दिखना चाहती हैं तो यह भारी सीक्विन वाली कढ़ाई वाला रॉयल ब्लू लहंगा लुक चुन सकती हैं। शानदार लंबे घूंघट के साथ आप एक लॉन्ग वेल बनवा सकती हैं।

Image credits: Sabyasachi/instagram

इब्राहीम से डेट कर रही ये अदाकारा, 10 एथनिक ड्रेस देख पिघल जाएगा मन

हाय झुमका हाय झुमका कहेंगे सब! चुनें दीपिका पादुकोण से 7 Earrings Idea

सस्ते 7 सलवार सूट डिजाइन, बदन पर डाले तो नहीं हटेगी लोगों की निगाहें

45 डिग्री में भी नहीं टपकेगा बदन से पसीना, पहनें अदिति से 10 ढीले सूट