फ्लोर लेंथ वाली कुर्ती कभी पुराना फैशन नहीं लगती हैं। एथनिक आउटफिट में आप ऐसे स्टाइल से लेकर सिंपल फ्लोर लेंथ कुर्ती पहनकर काफी ट्रेंड लुक पा सकती हैं।
Image credits: surbhi jyoti/instagram
Hindi
A-लाइन लॉन्ग सूट पैंट
आप इस तरह के सूट का फैब्रिक खरीदकर टेलर से तैयार करा सकती हैं। इससे सूट में आपकी फिटिंग भी अच्छी आएगी। साथ ही आप अपनी पसंद के डिजाइन को क्रिएट कर पाएंगी।
Image credits: nikki tamboli/instagram
Hindi
अनारकली डिजाइन सूट
इस तरह के अनारकली सूट हमेशा ग्रेसफुल लगते हैं। इस सूट के लिए आप पेस्टल कलर ही चुनें और साथ में हैवी लुक के लिए गोल्डन कलर की लेस को चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड प्लाजो सूट डिजाइन
प्रियामणि राज के इस प्रिंटेड प्लाजो सूट डिजाइन लुक को आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने प्रिंटेड सूट को सादा प्लाजो और सेम कलर चुन्नी के साथ वियर किया है।
Image credits: priyamani/instagram
Hindi
कलीदार फ्लोरलेंथ सूट
इस तरह का कलीदार फ्लोरलेंथ सूट आप कई ओकेजन पर पहन सकती हैं। ऐसे डिजाइन एवरग्रीन रहते हैं इसीलिए इस तरह के सूट आपकी अलमारी में जरूर होने चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट स्ट्रैट फिट सूट
मार्केट से इस तरह के सूट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे। ऐसे सूट आप हैवी या सिंपल लुक के लिए कढ़ाई पैटर्न को ध्यान में रखकर चुन सकती हैं।
Image credits: sonakshi sinha/instagram
Hindi
कफ्तार को-ऑर्ड सेट
प्लाजो को-ऑर्ड सेट से बोर हो चुकी हैं तो इस बार महफिल लूटने के लिए कफ्तार सेट ट्राई करें। फिर चाहें वो सिंपल के साथ ट्रेडिशनल लुक हो या फिर क्रॉप टॉप के साथ फ्यूजन ही क्यों ना हो।