Hindi

45 डिग्री में भी नहीं टपकेगा बदन से पसीना, पहनें अदिति से 10 ढीले सूट

Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट डिजाइन

अदिति राव हैदरी की तरह आप शॉर्ट पेप्लम स्टाइल ब्राउन और रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ लूज प्लाजो या शरारा कैरी करें।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

ब्लू फ्लोरल प्रिंट सूट

जॉर्जेट में आप अदिति सा पिंक कलर के फूलों का डिजाइन बना हुआ इस तरीके का फुल स्लीव्स लूज फ्लोरल प्रिंट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लू लेगिंग्स पहने और एकदम सिंपल लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

लाइट पिंक फ्लोरल सूट

अदिति जैसे अगर आप गर्मियों में भी एकदम खिली हुई दिखना चाहती हैं, तो लाइट पिंक कलर का नेकलाइन वर्क किया हुआ फ्लोरल प्रिंट कुर्ता पहनें। जिसमें पीले कलर के पॉम-पॉम लटकन में लगे हैं।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

अंगरखा पैटर्न सूट

गर्मियों में अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप अदिति की तरह ग्रीन कलर का अंगरखा पैटर्न का लॉन्ग कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें बड़े से फूलों का प्रिंट बना हुआ है।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट

अदिति राव हैदरी की तरह आप बेज कलर का शरारा सूट भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें एकदम सटल कलर्स दिए है और उसके साथ उन्होंने केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

बॉटल ग्रीन फ्लोरल सूट

गर्मियों में किटी पार्टी में अपने लुक को एन्हांस करने के लिए आप अदिति की तरह ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट शरारा और कुर्ता कैरी करें, जिसमें फ्रंट स्लिट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

लाल अनारकली सूट

अदिति की तरह एकदम रॉयल क्वीन दिखने के लिए आप रेड कलर का वी नेक एल्बो स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ प्लेन रेड कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

पेप्लम स्टाइल कुर्ती विद फ्लेयर प्लाजो

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप पिंक कलर की आलिया कट पेप्लम स्टाइल कुर्ती पहन सकती हैं और इसके साथ फ्लेयर वाला प्लाजो पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi

हैवी फ्लोरल प्रिंट सूट

पार्टी में आप हैवी अनारकली सूट पहनना चाहती हैं, तो डिफरेंट फ्लावर डिजाइन वाली कलियों का एक हैवी अनारकली सूट स्टिच करवाएं। इसके साथ कंट्रास्ट में डार्क ब्लू चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@aditiraohydari

Cannes में देसी बनकर पहुंचीं Sunanda Sharma के 9 पार्टी वियर सलवार सूट

आटे से चमक जाएगा चेहरा बस बनाकर लगाएं ये 6 फेस पैक

Anasuya Sengupta से चुनें 7 हल्के-फुल्के ड्रेस, फील करेंगी खुला-खुला

शादी के लिए मिलेंगे खूब रिश्ते, पहनें तो सही प्राजक्ता कोली से ब्लाउज