Other Lifestyle

Cannes में देसी बनकर पहुंचीं Sunanda Sharma के 9 पार्टी वियर सलवार सूट

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

जरी और जरदोजी वर्क सूट

ट्रेडिशनल पार्टी वियर सूट में आप इस तरह का जरी और जरदोजी वर्क वाला हैवी सूट पहन सकती हैं। इस पर कमाल की सुंदर कढ़ाई की गई है जो कि इसे रॉयल बना रही है। 

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

शॉर्ट कुर्ता विद धोती पैंट

स्टनिंग स्टाइल में कुछ अलग पहनने का मन है तो आप ऐसा शॉर्ट कुर्ता, धोती के साथ पहन सकती हैं। इसे पार्टी में पहनना चाहती हैं तो हैवी वर्क चुनें, नहीं तो सादा कपड़े से ही इसे बनवाएं।

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

पंजाबी गरारा स्टाइल सूट

अपने किसी भी पसंदीदा कलर में आप इस तरह का स्टनिंग स्टाइल वाला पंजाबी गरारा स्टाइल सूट बनवा सकती हैं। इसे स्टाइलिश बनाने के लिए लेस या फिर गोटा पट्टी का बॉर्डर लगवाएं।

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

लूज फिट अनारकली सूट

सिल्वर कढ़ाई के साथ ये लूज फिट वाला अनारकली सूट कमाल का लग रहा है। इसमें ऊपर से लेकर नीचे तक शानदार वर्क किया गा है। साथ ही दुपट्टा भी हैवी स्टाइल में है। 

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

आइवरी सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

देसी स्टाइल में किसी सूट में जान डालना तो कोई सुनंदा से सीखें। इस आइवरी कलर के सलवार कमीज को उन्होंने मल्टी कलर दुपट्टा के साथ कैरी किया है। जिसपर शानदार प्रिंट है। 

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

अगर आप अपनी हाइट को लंबा दिखाना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरलेंथ अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसके हेमलाइन पर सुंदर वर्क किया गया है। साथ ही दुपट्टे पर कमाल लेस लगी हुई है। 

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

कॉलर कट सूट डिजाइन

अगर आप कुछ यूनिक पहनने की ख्वाहिश रखती हैं तो इस तरह का कॉलर कट सूट डिजाइन चुनें। इसके आप सलवार के साथ वियर करके आप पूरा दिन कंफर्ट रह सकती हैं। 

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

फ्रॉक स्टाइल आइवरी सूट

आइवरी कलर हमेशा डे ओकेजन के लिए बेस्ट रहते हैं। आप खूब घेरदार स्टाइल में ऐसा फ्रॉक स्टाइल सूट पहनकर कहीं भी जा सकती हैं। ध्यान रखें इसके साथ पर्ल या गोल्डन टोन जूलरी ही पहनें।

Image credits: Sunanda Sharma/instagram

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

इन दिनों लूज स्टाइल वाले सूट काफी ज्यादा डिमांड में हैं। इसी वजह से पाकिस्तानी स्टाइल वाले सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। ये ईजी-बीजी सूट पहनने में कंफर्टेबल रहते हैं। 

Image credits: Sunanda Sharma/instagram