Other Lifestyle

Anasuya Sengupta से चुनें 7 हल्के-फुल्के ड्रेस, फील करेंगी खुला-खुला

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram

सादा कॉटन साड़ी

इस तरह की सिंपल और सोबर पैटर्न वाली सादा कॉटन साड़ियां कमाल की लगती है। इसे कैरी करना भी आसान होता है, साथ ही हल्के कलर गर्मी के मौसम में बेस्ट रहते हैं। 

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram

डीप नेक नीलेंथ ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट वालीं इस तरह की डीप नेक नीलेंथ ड्रेस काफी स्टनिंग लगती हैं। इनको आप आउटिंग से लेकर पार्टी तक में आसानी से पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram

वाइट बेस कुर्ता-पैंट सेट

समर सीजन में इस तरह के वाइट बेस वाले आउटफिट खूब डिमांड में रहते हैं। आप इस पैटर्न वाले सूट या को आर्डो सेट आसानी से लेकर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram

पैंट शर्ट को-आर्डो सेट

समर सीजन में हमेशा ईजी टू वियर आउटफिट पसंद किए जाते हैं। आप इस तरह के पैटर्न  में पैंट शर्ट वाले को-आर्डो सेट ले सकते हैं। इनमें गर्मी भी नहीं लगेगी। 

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

आप क्रॉप टॉप के अलावा शर्ट या ब्रालेट के साथ ऐसी प्रिंटेड कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और इनको लंबे टाइम तक पहना जा सकता है। 

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram

चिकनकारी प्लेन साड़ी

लखवनी डिजाइन में सबसे ज्यादा इस तरह की चिकनकारी साड़ियों को पसंद किया जाता है। आप इसमें प्लेन साड़ियां चुनकर वियर कर सकती हैं। ये आपको खूब रॉयल लुक देंगी।

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram

क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स

आउटिंग के लिए इस तरह के क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स बेस्ट रहते हैं। ये ना सिर्फ काफी सस्ती रेट्स में आपको मिल जाते हैं बल्कि इनको आप पूरा दिन कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram