Other Lifestyle

नई बहू लगेंगी जेठानी से सुंदर, पहनें ऐश्वर्या लेक्ष्मी से साड़ी-ब्लाउज

Image credits: Instagram@aishu__

मेहरून बॉर्डर वाली साड़ी

आप मेहरून कलर की पतले से गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहनें, जिसमें नेकलाइन और स्लीव्स पर हल्का सा वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@aishu__

पर्पल साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज

पर्पल कलर नई नवेली दुल्हन पर खूबसूरत और खिला-खिला लगता है। आप पर्पल कलर की पतले से बॉर्डर वाली ऑर्गेंजा साड़ी पर डल गोल्ड वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर एकदम सिंपल लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@aishu__

सिल्क साड़ी करें ट्राई

दुल्हन पर सिल्क साड़ी बहुत अच्छी लगती है। जैसे ऐश्वर्या ने क्रीम बेस में मेहरून हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है और उसके साथ मेहरून कलर का ही ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram@aishu__

पीली साड़ी पर पहनें स्ट्राइप ब्लाउज

येलो कलर की प्लेन ऑर्गेंजा या टिशू साड़ी पर आप ऐश्वर्या लेक्ष्मी की तरह ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप्स वाला कंट्रास्ट ब्लाउज कैरी करके एकदम प्यारा सा लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram@aishu__

साड़ी पर मोतियों वाला ब्लाउज करें पेयर

व्हाइट कलर की साड़ी के ऊपर अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो मोतियों का वर्क किया हुआ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसे बैकलेस डिजाइन का रखें और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram@aishu__

गुलाबी साड़ी करें वीयर

नई नवेली दुल्हन पर गुलाबी रंग बहुत खिलता है। जैसे ऐश्वर्या लेक्ष्मी ने पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की है और उसके साथ पिंक सेफ वर्क वाला ही ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@aishu__

लेमन कलर की साड़ी पहन कर लगें प्यारी

आप लेमन येलो कलर की प्लेन साड़ी पहनें, जिसमें फ्लोरल प्रिंट सितारे का काम किया गया है और उसके साथ कंट्रास्ट में क्रीम कलर का डिजाइन वाला फ्लोरल प्रिंट वी नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@aishu__