Hindi

YRKKH की रूही के 9 साड़ियां, कुंवारी लड़कियों पर जचेंगे और खिलेंगे भी

Hindi

पैठणी साड़ी डिजाइन

खूबसूरत पैठानी सिल्क साड़ी बेहतरीन इंडियन हथकरघा को डिफाइन करती है। इसपर सोने के तार से सुंदर पक्षी और पुष्प कलाकृति बनाई जाती हैं। 

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर वाली साड़ी

किसी फंक्शन में जाने के लिए साड़ी ढूंढ रही हैं तो इस तरह के हैवी बॉर्डर वाली साड़ी खरीद सकती हैं। इसमें आपको फैंसी डिजाइन में काफी सारे साड़ी के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

सिल्वर गोटा पट्टी साड़ी

लाइट गोटा पट्टी में आप इस तरह की साड़ियां चुन सकती हैं। इस लुक के साथ में आप कंट्रास्ट कलर का स्लीवलेस ब्लाउज सिलवाकर पहन सकती हैं।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

फ्लोरल वर्क साड़ी

ऑर्गेंजा में आपको फ्लोरल वर्क में काफी खूबसूरत और कलरफुल डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

बनारसी डिजाइन साड़ी

चौड़े बॉर्डर में इस तरह की बनारसी डिजाइन साड़ियां सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है। लुक के साथ में आप पेटीकोट की जगह शेप वियर को पहन सकती हैं।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

लेस डिजाइन साड़ी

लेस डिजाइन में साड़ी के काफी सारे डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे। आप इस तरह की साड़ी डिजाइन को मार्केट से 2,500 रुपये तक में आसानी से खरीद सकती हैं। 

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न साड़ी डिजाइन

इस तरीके की खूबसूरत साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी लहरिया पैटर्न साड़ियां काफी हल्की होती हैं और पहनने पर एलिगेंट लगती हैं। 

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

कंट्रास्ट डुअल कलर साड़ी

किसी स्पेशल ओकेजन के लिए आप हर लड़की की वॉर्डरोब में ऐसी कंट्रास्ट डुअल कलर साड़ी होनी चाहिए। ये बहुत की रॉयल लुक देने में मदद करती है। 

Image Credits: pratiksha honmukhe/instagram