आजकल साटन फैब्रिक बहुत ज्यादा ट्रेंड में है और इस फैब्रिक से तैयार टॉप्स, ड्रेस और कुर्तियां बहुत देखी होगी। आप इस तरह का सिंपल ब्लाउज किसी डिजाइनर साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
इस सिंपल और खूबसूरत डीप V नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन से भी आप आइडिया ले सकती हैं। इसका पैटर्न साड़ी के साथ बहुत अच्छा दिखेगा। आप शिफॉन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं।
आपके शोल्डर्स पहले से ब्रॉड हैं, तो आपको इस ब्लाउज डिजाइन का सिलेक्शन करना चाहिए। इस तरह के चोली पैटर्न गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइन में पैड लगवाएं, इससे अच्छी फिटिंग मिलेगी।
अगर आपको साड़ी में ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप भी साड़ी के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपके शोल्डर को ब्रॉड लुक देते हैं।
साड़ी के साथ फ्रंट डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसा कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज सिंपल और डिजाइनर दोनों साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
आजकल डीप नेकलाइन का जमाना है। ऐसे में आप अवनीत की तरह ऐसा प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर कमाल के लगते हैं।
इस तरह का ब्लाउज आपको पैडेड ही बनवाना चाहिए । इस तरह का ब्लाउज आप लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पर जूलरी काफी जमती है।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का सादा हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ये काफी सुंदर लगते हैं। लेकिन अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इनको अवॉइड करें।