Hindi

ढलती उम्र में जवानी मचाएगी आफत, कैरी करें Avneet Kaur से 9 ब्लाउज

Hindi

क्रॉप कटवर्क ब्लाउज

आजकल साटन फैब्रिक बहुत ज्‍यादा ट्रेंड में है और इस फैब्रिक से तैयार टॉप्स, ड्रेस और कुर्तियां बहुत देखी होगी। आप इस तरह का सिंपल ब्लाउज किसी डिजाइनर साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

डीप V नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस सिंपल और खूबसूरत डीप V नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन से भी आप आइडिया ले सकती हैं। इसका पैटर्न साड़ी के साथ बहुत अच्छा दिखेगा। आप शिफॉन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

चोली पैटर्न गोटा पट्टी ब्लाउज

आपके शोल्‍डर्स पहले से ब्रॉड हैं, तो आपको इस ब्‍लाउज डिजाइन का सिलेक्शन करना चाहिए। इस तरह के चोली पैटर्न गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइन में पैड लगवाएं, इससे अच्छी फिटिंग मिलेगी।

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

रफल स्लीव्स प्‍लंजिंग ब्‍लाउज

अगर आपको साड़ी में ग्‍लैमरस लुक चाहिए तो आप भी साड़ी के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपके शोल्‍डर को ब्रॉड लुक देते हैं। 

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

कॉर्सेट ब्‍लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ फ्रंट डीप नेकलाइन ब्‍लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसा कॉर्सेट ब्‍लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज सिंपल और डिजाइनर दोनों साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

आजकल डीप नेकलाइन का जमाना है। ऐसे में आप अवनीत की तरह ऐसा प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर कमाल के लगते हैं। 

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आपको पैडेड ही बनवाना चाहिए । इस तरह का ब्लाउज आप लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पर जूलरी काफी जमती है। 

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का सादा हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ये काफी सुंदर लगते हैं। लेकिन अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इनको अवॉइड करें। 

Image credits: Avneet Kaur/instagram

Cold Shoulder डिजाइन के ये 10 लेटेस्ट ब्लाउज देख, डोल उठेगा आपका मन

पतली कमर करेगी लचक-मचक, ट्राई करें हीरामंदी के शमा सा 10 सूट-साड़ी

चेहरे पर प्रेग्नेंसी का खिलेगा नूर, देखें दीपिका पादुकोण सी ये 8 ड्रेस

Happy brothers day पर अपने भाई को भेजें ये सुपर क्यूट मैसेज और फोटो