लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई। मुझकों ऐसे ही इस जहां में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई। हैप्पी ब्रदर्स डे
अब तक के सबसे अच्छे भाई को, हैप्पी ब्रदर्स डे! आपका दिन खुशी, हंसी और आपकी पसंदीदा हर चीज से भरा हो।
आपको ब्रदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आप सिर्फ एक भाई नहीं इससे कई बढ़कर हैं, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त और विश्वासपात्र इंसान हैं।
मेरे अद्भुत भाई को शानदार ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं। आपका दिन उतना ही खास हो जितना आप मेरे लिए हैं।
मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ, हर वक्त आगे आकर अपने सिर लेता है, यार वो कोई और नहीं भाई होता है।
तन्हा वह नहीं रहता है, जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है, खुश वही रहता है, जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसके साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।
सभी लम्हों में साथ होता है, दूर रहकर भी पास होता है, मेरे बड़े के कारण ही मेरा हर दिन खास होता है।
मेरे हर काम पर भरोसा करता है, सफलता मिलेगी ऐसा यकीन रखता है, कहने को तो है बड़ा भाई मेरा पर हरदम दोस्त बनकर रहता है।
मेरा भाई है मेरी शान, मैं करता हूं आप पर अभिमान, बस यही कहना चाहता हूं, मैं करता हूं दिल से आपका सम्मान
खिल उठेगा तन, जब भाभी पहनेंगी श्रेया सरन सी 9 ब्लाउज डिजाइन
हैवी ब्रेस्ट दिखेंगे लिफ्टेड, बस पहनें ईशा गुप्ता की तरह 7 ब्लाउज
कांस में 'बेबो जान'का दिखा फ्लोरल प्रिंट लव, देखें COPY करें 8 ड्रेस
ब्लू साड़ी में लगेंगी पटाखा, इन 8 एक्ट्रेस का फैशन करें कॉपी