Other Lifestyle

Happy brothers day पर अपने भाई को भेजें ये सुपर क्यूट मैसेज और फोटो

Image credits: Freepik

हैप्पी ब्रदर्स डे

लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई। मुझकों ऐसे ही इस जहां में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई। हैप्पी  ब्रदर्स डे

Image credits: Freepik

हैप्पी ब्रदर्स डे 2024

अब तक के सबसे अच्छे भाई को, हैप्पी ब्रदर्स डे! आपका दिन खुशी, हंसी और आपकी पसंदीदा हर चीज से भरा हो।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे विशेज

आपको ब्रदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आप सिर्फ एक भाई नहीं इससे कई बढ़कर हैं, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त और विश्वासपात्र इंसान हैं।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे विशेज इन हिंदी

मेरे अद्भुत भाई को शानदार ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं। आपका दिन उतना ही खास हो जितना आप मेरे लिए हैं।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे कोट्स

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ, हर वक्त आगे आकर अपने सिर लेता है, यार वो कोई और नहीं भाई होता है।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे इमेज

तन्हा वह नहीं रहता है, जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है, खुश वही रहता है, जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे व्हाट्सएप स्टेटस

जिसके सिर पर भाई  का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसके साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार  से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे फेसबुक स्टेटस

सभी लम्हों में साथ होता है, दूर रहकर भी पास होता है, मेरे बड़े के कारण ही मेरा हर दिन खास होता है।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे क्यूट फोटो

मेरे हर काम पर भरोसा करता है, सफलता मिलेगी ऐसा यकीन रखता है, कहने को तो है बड़ा भाई मेरा पर हरदम दोस्त बनकर रहता है।

Image credits: Freepik

ब्रदर्स डे शायरी

मेरा भाई है मेरी शान, मैं करता हूं आप पर अभिमान, बस यही कहना चाहता हूं, मैं करता हूं दिल से आपका सम्मान

Image credits: Freepik