Other Lifestyle

कांस में 'बेबो जान' का समर वाइब्स, फ्लोरल ड्रेस में गिराईं बिजली

Image credits: instagram/aditiraohydari

कान्स में अदिति राव हैदरी

कांस में हीरामंदी की ‘बेबो जान’ जब उतरी तो सबकी निगाहें थम गईं। अपनी खूबसूरती से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया।

Image credits: instagram/aditiraohydari

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में आईं नजर

अदिति राव हैदरी येलो और ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में कांस में शिरकत कीं। उनके ड्रेस से समर वाइब्स आ रहा था।

Image credits: instagram/aditiraohydari

शॉर्ट ड्रेस लॉन्ग टेल

अदिति हैदरी ने हॉल्टर नेक शॉर्ट ड्रेस पहना था। जिसका टेल काफी लंबा था। शिफॉन की इस ड्रेस में वो अपना टोंड लेग फ्लॉन्ट कर रही थीं।

Image credits: instagram/aditiraohydari

मैचिंग ईयरिंग्स

अदिति ने सटल मेकअप के साथ गोल्डन ईयरिंग्स पहना था और मैसी हेयर लुक अपनाया था। क्यूट से इस ड्रेस को आप भी समर में कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram/aditiraohydari

अदिति का फ्लोरल प्रिंट प्यार

अदिति राव को प्लोरल प्रिंट ड्रेस से प्यार है। उनके पास कई कलेक्शन हैं। जिसमें ये अनारकली सूट आप देख सकती हैं। मल्टीकलर इस फ्लोरल प्रिंट सूट को आप इस समर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/aditiraohydari

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाुज के साथ अदिति ने फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी को पहना है। उनकी साड़ी उनके टोंड फिगर पर कमाल की लग रही है। इस तरह का साड़ी आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagam/aditiraohydari

अदिति का रॉयल लुक

फ्लोरल प्रिंट येलो  ब्लू सूट में अदिति रॉयल लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स इस सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा जोड़ा है। इस तरह का सूट आपको 2-6 हजार के बीच में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram/aditiraohydari

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस

लॉन्ग स्कर्ट के साथ अदिति ने ग्रीन शर्ट पहना है। लाइट वेट फैब्रिक से बने इस ड्रेस में अदिति काफी सिजलिंग लुक दे रही है। समर के लिए उनका यह ड्रेस परफेक्ट है। 

Image credits: instagam/aditiraohydari

फ्लोरल प्रिंट शरारा

अदिति राव हैदरी फ्लोरल प्रिंट ग्रीन शरारा में प्यारी लग रही है। ढीले-ढाले इस शरारा को आप इस गर्मी में रिक्रिएट करके पहन सकती हैं। बेनूर मौसम में यह नूर भर जाएगा।

Image credits: Instagram /aditiraohydari