कियारा आडवाणी जैसे आप डल गोल्ड कलर की सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें सिल्वर और गोल्ड मिक्स सीक्वेंस वर्क किया हुआ है और इसके साथ उन्होंने स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram@kiaraadvani
Hindi
हैवी गोल्डन सीक्वेंस साड़ी
रुबीना दिलैक की तरह एकदम चमचमाती हुई दिखने के लिए आप चमकते हुए सुनहरे रंग की सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें सितारे का काम किया गया है और इसी फैब्रिक का ब्लाउज कैरी करें।
Image credits: Instagram@rubina
Hindi
गोल्डन नेट साड़ी
कैटरीना कैफ की तरह एकदम सटल गोल्ड साड़ी पहनकर आप सोनपरी लग सकती हैं। उन्होंने नेट की डल गोल्ड साड़ी पहनी है और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी करके अपने लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram@katrinakaif
Hindi
इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी
कियारा की तरह इंडो वेस्टर्न स्टाइल की गोल्डन साड़ी भी एक बार पार्टी में ट्राई करें। जैसे उन्होंने गोल्डन साड़ी को स्कर्ट स्टाइल ड्रेप किया है और डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: Instagram@kiaraadvani
Hindi
आलिया की तरह लगें गोल्डन क्वीन
आलिया भट्ट की तरह आप गोल्ड कलर की साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें वर्टिकल स्ट्राइप्स सीक्वेंस का काम किया गया है और एकदम सटल लुक उन्होंने रखा है।
Image credits: Instagram@aliabhatt
Hindi
कृति सेनन का गोल्डन लुक
डबल स्ट्रैप वाले गोल्डन ब्लाउज के साथ आप गोल्डन कलर की नेट की साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें बहुत हैवी और बड़े सितारे का काम किया गया है।
Image credits: Instagram@kritisanon
Hindi
गोल्डन बनारसी साड़ी
गोल्डन साड़ी में लुक एकदम रॉयल लगता है और जब आपने गोल्डन कलर की सेल्फ बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पहनी हो, तो भाई क्या ही कहने। आप इसे फुल स्लीव्स जीरो ने ब्लाउज के साथ पेयर करें।