Other Lifestyle

आप हैं क्रिकेट लवर, तो पहनें जहान्वी की ये 8 क्रिकेट इंस्पायर्ड ड्रेस

Image credits: Instagram@janhvikapoor

क्रिकेट बॉल इंस्पायर्ड साड़ी

जहान्वी की तरह आप क्रिकेट की रेड बॉल से इंस्पायर्ड इस तरह की रेड एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाली साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ उन्होंने रेड लेदर बॉल की तरह ही हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@janhvikapoor

क्रिकेट इंस्पायर्ड बनारसी साड़ी

जहान्वी की तरह आप ब्लू बेस में इस तरह की बनारसी कस्टमाइज साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें पल्लू पर पूरा क्रिकेट पिच बना हुआ है। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@janhvikapoor

स्कर्ट टॉप करें ट्राई

आप साड़ी कैरी नहीं करना चाहती, तो जहान्वी कपूर की तरह व्हाइट कलर की स्कर्ट पहन सकती हैं, जिसमें रेड कलर की बाल डिजाइन बनी है। उसके साथ व्हाइट, ब्लू, रेड स्ट्राइप क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Instagram@janhvikapoor

जर्सी नंबर वाला ब्लाउज

आप अपनी किसी सिंपल सी साड़ी पर अगर क्रिकेट जैसा लुक चाहती हैं, तो जहान्वी जैसे रेड एंड ब्लू शेडेड साड़ी के ऊपर रेड सीक्वेंस ब्लाउज पहनें, जिसमें आप जर्सी नंबर और नाम लिखवाएं।

Image credits: Instagram@janhvikapoor

जर्सी नंबर स्कर्ट टॉप

जहान्वी कपूर की तरह आप फ्रंट में इस तरह से जर्सी नंबर लिखवा कर एक टॉप पहन सकती हैं और इसके साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाली लॉन्ग स्कर्ट कैरी करें।

Image credits: Instagram@janhvikapoor

लेदर ड्रेस

जहान्वी कपूर की तरह लेदर ड्रेस में हॉट लगने के लिए आप रेड कलर की बॉडीकॉन लेदर ड्रेस पहनें। कट आउट इस ड्रेस में पीछे बॉल का डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: Instagram@janhvikapoor

नाम वाली टी-शर्ट

अगर आप भी जहान्वी कपूर की तरह क्रिकेट लवर है और मैच देखने जा रही है, तो इस तरह की ब्लू बॉडी हगिंग टीशर्ट पर अपना नाम प्रिंट करा सकती हैं, जैसे उन्होंने माही प्रिंट कराया है। 

Image credits: Instagram@janhvikapoor