Other Lifestyle

गर्मी में चिपचिपी स्कैल्प होगी दूर, जरा ट्राई तो करें ये 6 हेयर मास्क

Image credits: Freepik

एप्पल साइडर विनेगर और शहद हेयर मास्क

2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 2 चम्मच शहद, 1 कप पानी के साथ मिलाएं। अपने स्कैल्प पर लगाएं, धीरे से मालिश करें। 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। ये स्कैल्प के PH लेवल को बैलेंस करता है।

Image credits: Freepik

एलोवेरा और टी ट्री ऑयल हेयर मास्क

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 5-6 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अपने स्कैल्प पर लगाएं। 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: Freepik

दही और नींबू का हेयर मास्क

1/2 कप सादा दही में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। मास्क को स्कैल्प पर लगाएं, धीरे से मालिश करें। 20-30 मिनट बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें। ये स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है।

Image credits: Freepik

बेकिंग सोडा और नारियल तेल हेयर मास्क

2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। तैलीय स्कैल्प पर इसे लगाएं और आधे घंटे तक रखने के बाद शैंपू कर लें। बेकिंग सोडा स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है।

Image credits: Freepik

ओटमील और बादाम तेल हेयर मास्क

1/2 कप बारीक पिसा हुआ ओट्स और 2 चम्मच बादाम तेल को मिला लें। इस मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं, धीरे से मालिश करें। ये मास्क स्कैल्प को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट करता है।

Image credits: Freepik

ग्रीन टी और पेपरमिंट ऑयल हेयर मास्क

1 कप ठंडी ग्रीन टी में 5-6 बूंद पेपरमिंट ऑयल की डालें। इसे एक स्प्रे बॉटल में डालकर स्कैल्प पर लगाएं। ये मास्क स्कैल्प को आराम पहुंचाता है और हेयर फॉल भी रोकता है। 

Image credits: Freepik