Hindi

युजवेंद्र चहल की वाइफ के देसी लुक है कमाल, पहन कर आप भी लगेंगी बवाल

Hindi

इंडियन लुक में धनश्री का जलवा

धनश्री वर्मा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मिस्टर & मिसेज माही के गाने देखा तेनु पहली बार वे पर डांस करती हुई नजर आ रही है और सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं।

Credits: Instagram
Hindi

धनश्री वर्मा का साड़ी लुक

धनश्री वर्मा इंडियन लुक में कमाल लगती हैं। इस तस्वीर में वह व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पहनी हुई है और केवल बड़े से झुमके पहन कर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram@dhanashree9
Hindi

सूट में प्यारी लगीं धनश्री

इस व्हाइट कलर के चूड़ीदार सूट पर धनश्री वर्मा ने रेड कलर की हैवी बनारसी चुन्नी कैरी की है और एमराल्ड और स्टोन का नेकलेस पहन कर अपने लुक को एकदम सिंपल रखा है।

Image credits: Instagram@dhanashree9
Hindi

धनश्री वर्मा का रेड साड़ी लुक

धनश्री वर्मा ने रेड कलर की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है। इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना है और एक हैवी नेकलेस पहनकर अपने लुक को पूरा किया है

Image credits: Instagram@dhanashree9
Hindi

आइवरी लहंगा आप भी करें ट्राई

धनश्री वर्मा की तरह आप भी आइवरी कलर का हैवी लहंगा ट्राई कर सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का बेहद खूबसूरत काम किया है और उसके साथ उन्होंने स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@dhanashree9
Hindi

ब्लैक सूट है फॉरएवर

धनश्री वर्मा की तरह आप लखनवी वर्क किया हुआ ब्लैक कलर का लॉन्ग कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर एकदम सोबर और क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Instagram@dhanashree9
Hindi

ब्लैक साड़ी में लगें रॉयल क्वीन

ब्लैक कलर की हैवी थ्रेड वर्क की हुई साड़ी में धनश्री बहुत ही क्लासी लग रही हैं। उन्होंने इसे स्लीवलेस डीप कट ब्लाउज के साथ पहना है और बालों में जूड़ा बनाकर रेड लिपस्टिक लगाई है। 

Image credits: Instagram@dhanashree9

ऑफ शोल्डर गाउन और 358 करोड़ का डायमंड हार,प्रियंका चोपड़ा के जलवे हजार

21 की जवां लड़कियों पर चढ़ेगा निखार, जब पहनेंगी Reem Shaikh सी 8 सूट

इस खूबसूरत महारानी ने शुरू किया था शिफॉन साड़ी पहनें का ट्रेंड

लाल रंग के 7 सूट से दिल लेंगी लूट, जहां भी पहन जाएंगी वहां होगी तारीफ