शादी, पार्टी या स्पेशल ओकेजन के लिए आप इस तरह का डिजाइनर फुली एंब्रायडरी डिजाइन सूट बनवा सकती हैं। लाल रंग के साथ गोल्डन या पर्ल एंब्रायडरी चुनें, जो लुक में चार चांद लगा देगी।
लूज फिट पैटर्न में इस तरह के फ्लोरलेंथ सूट काफी पसंद किए जाते हैं। स्पेशली गर्मी के मौसम में इसे लंबे समय तक कैरी करना काफी आसान होता है और इस पैटर्न में आप काफी लंबी दिखेंगी।
ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा सोबर लुक के लिए जानी जाती हैं। उनका ये स्ट्रैट लेंथ वाला A-लाइन सूट कमाल की चॉइस है। इसपर मैचिंग कलर का चिकनकारी वर्क है जो कि इसे एलिगेंट बना रहा है।
ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप इस तरह का चूड़ीदार पैटर्न सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसपर लाइट एंब्रायडरी ही रखें, जो कि काफी सोबर लगती है।
अपर बॉडी पर एंब्रायडरी का ध्यान रखते हुए आप ऐसा नायरा कट पैटर्न वाला प्लाजो सूट भी चुन सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहता है।
आजकल फ्रॉक स्टाइल सूट काफी चलन में है। आप गर्मी के मौसम में कॉटन का कपड़ा लेकर या फिर कोई पुरानी साड़ी से इस तरह का सूट बनवा सकती है। साथ में सिंपल नेट का दुपट्टा पेयर करें।
सिंपल से सूट को हैवी लुक देना चाहती हैं तो आप गोल्डन कलर या फिर किसी दूसरे स्टाइल की लेस लाल रंग की सलवार कमीज पर लगवा सकती हैं। ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लुक देगी।