Hindi

लाल रंग के 7 सूट से दिल लेंगी लूट, जहां भी पहन जाएंगी वहां होगी तारीफ

Hindi

फुली एंब्रायडरी डिजाइन सूट

शादी, पार्टी या स्पेशल ओकेजन के लिए आप इस तरह का डिजाइनर फुली एंब्रायडरी डिजाइन सूट बनवा सकती हैं। लाल रंग के साथ गोल्डन या पर्ल एंब्रायडरी चुनें, जो लुक में चार चांद लगा देगी।

Image credits: priyamaniraj/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ प्रिंटेड सूट

लूज फिट पैटर्न में इस तरह के फ्लोरलेंथ सूट काफी पसंद किए जाते हैं। स्पेशली गर्मी के मौसम में इसे लंबे समय तक कैरी करना काफी आसान होता है और इस पैटर्न में आप काफी लंबी दिखेंगी।

Image credits: sonam kapoor/instagram
Hindi

स्ट्रैट लेंथ A-लाइन सूट

ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा सोबर लुक के लिए जानी जाती हैं। उनका ये स्ट्रैट लेंथ वाला A-लाइन सूट कमाल की चॉइस है। इसपर मैचिंग कलर का चिकनकारी वर्क है जो कि इसे एलिगेंट बना रहा है। 

Image credits: Aishwaryaraibachchan/instagram
Hindi

चूड़ीदार पैटर्न सलवार सूट

ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप इस तरह का चूड़ीदार पैटर्न सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसपर लाइट एंब्रायडरी ही रखें, जो कि काफी सोबर लगती है। 

Image credits: rashamidesai/instagram
Hindi

नायरा कट प्लाजो सूट

अपर बॉडी पर एंब्रायडरी का ध्यान रखते हुए आप ऐसा नायरा कट पैटर्न वाला प्लाजो सूट भी चुन सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक स्टाइल सूट

आजकल फ्रॉक स्टाइल सूट काफी चलन में है। आप गर्मी के मौसम में कॉटन का कपड़ा लेकर या फिर कोई पुरानी साड़ी से इस तरह का सूट बनवा सकती है। साथ में सिंपल नेट का दुपट्टा पेयर करें। 

Image credits: aamna.sharif/instagram
Hindi

गोट बॉर्डर लॉन्ग सूट

सिंपल से सूट को हैवी लुक देना चाहती हैं तो आप गोल्डन कलर या फिर किसी दूसरे स्टाइल की लेस लाल रंग की सलवार कमीज पर लगवा सकती हैं। ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। 

Image credits: instagram

साड़ी में लगेंगी BONG ब्यूटी, पहनें तो सुमोना चक्रवर्ती से 10 ब्लाउज

7 Plant की इतनी लंबी उम्र, उगाने वाले से भी ज्यादा समय तक रहेंगे जिंदा

दिल्ली से 300KM की दूरी पर हैं ये 5 हिल स्टेशन,जहां तपती गर्मी से राहत

Happy Buddha Purnima 2024 पर इन मैसेज, कोट्स से अपनों को करें विश