Other Lifestyle

दिल्ली से 300KM की दूरी पर हैं ये 5 हिल स्टेशन,जहां तपती गर्मी से राहत

Image credits: freepik

मसूरी

उत्तराखंड में स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। यह हिमालय के मनमोहक दृश्य, हरी-भरी हरियाली और केम्प्टी फॉल्स और लाल टिब्बा जैसे नजारों के लिए फेमस है। 

Image credits: social media

नैनीताल

उत्तराखंड में नैनीताल अपनी सुरम्य नैनी झील, हरे-भरे जंगलों और ठंडे वातावरण के लिए फेमस है। झील में बोटिंग और आसपास की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग कर सकते हैं।

Image credits: our own

लैंसडाउन

उत्तराखंड में लैंसडाउन एक शांत हिल स्टेशन है जो अपनी प्राचीन सुंदरता, औपनिवेशिक वास्तुकला और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। समर में आप गर्मी से यहां राहत पा सकते हैं।

Image credits: our own

चकराता

उत्तराखंड में दिल्ली से लगभग 320 किमी पर चकराता स्थित है। यह एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो अपने शांत वातावरण, घने जंगलों और आश्चर्यजनक दृश्यों के लिए जाना जाता है।

Image credits: social media

नाहन

हिमाचल प्रदेश में नाहन एक खूबसूरत जगह है। यह अपने सुहावने मौसम, हरे-भरे वातावरण और हिमालय के मनोरम दृश्यों के साथ एक शांतिपूर्ण जगह है जहां आप गर्मी में जाकर चिल कर सकते हैं।

Image credits: social media