Other Lifestyle

स्किन टाइटनिंग से ब्राइटनिंग में काम आएगा चावल का पानी, ऐसे करें यूज

Image credits: Freepik

चावल का पानी टोनर

1 कटोरी चावल में 2 कप पानी डालें। इसे बीच-बीच में हिलाते हुए 30 मिनट तक भीगने दें। चावल को छान लें और एक बोतल में डालें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर टोनर के रूप में यूज करें।

Image credits: Freepik

चावल के पानी का फेस मास्क

1 चम्मच चावल के पानी को 1 चम्मच शहद और दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: Freepik

चावल के पानी का एक्सफोलिएटिंग स्क्रब

2 चम्मच चावल का पानी को 1 चम्मच बारीक पिसे हुए चावल के आटे के साथ मिलाएं। स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं, धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मालिश करें। इससे चेहरे की डेड सेल्स निकलती है।

Image credits: Freepik

चावल के पानी से नाइट ट्रीटमेंट

चावल का पानी तैयार करें और विटामिन-E कैप्सूल डालकर इसे स्प्रे बोतल में रखें। सोने से पहले अपने चेहरे को साफ करें और चावल के पानी की एक पतली परत चेहरे पर लगाएं।

Image credits: Freepik

चावल का पानी और ग्रीन टी फेस पैक

2 बड़े चम्मच चावल का पानी, 1 चम्मच पीसी हुई ग्रीन टी और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। आंखों से बचाते हुए पैक को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: Freepik

चावल का पानी और हल्दी फेस पैक

2 बड़े चम्मच चावल का पानी, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच सादा दही को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। इसे अपने फेस और नेक पर 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। ये स्किन ब्राइट करता है। 

Image credits: Freepik