पीच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में एक्ट्रेस प्यारी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। सिंपल मेकअप और बालों में गजरा से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।
सुरभि ज्योति ने डिजिटल प्रिटेंड फ्लोरल सीक्वेंस साड़ी चुनी है। मल्टीकलर साड़ी में वो एक अलग ही लेबल पर खूबसूरत लग रही हैं।
गर्मी के मौसम में इस तरह की हल्की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। बॉडी हगिंग होने के साथ-साथ ये पहनने में काफी हल्की होती हैं जिससे लुक भी कमाल का आता है।
शादी-पार्टी के मौंको पर या फिर नाइट इवेंट में इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी आपको ग्लैम लुक दे सकती है। इसे आप मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें।
सुरभि ज्योति की यह साड़ी बहुत ही हसीन है। इस जयपुरी स्टाइल साड़ी डिजाइन को आप कहीं भी कभी भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
मस्टर्ड कलर की कांजीवरम साड़ी डिजाइन में सुरभि सिंपल और सोबर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी हर महिला के वार्डरोब मेंं होनी चाहिए। पूजा के दौरान इस तरह की साड़ी खूबसूरत लगती है।
लाइट बॉर्डर लाइन वाली इस तरह की साड़ी आप कभी भी किसी भी ओकेजन पर आंख बंद करके स्टाइल कर सकती हैं। ये ईजी-ब्रीजी साड़ियां आसानी से कैरी हो जाती हैं।
सुरभि ज्योति की गोल्डन सिल्क साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। पारंपरिक साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप भी ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं।