Other Lifestyle

Surbhi सी 10 साड़ी पहन करें सोलह श्रृंगार, पलकों पर बिठाएंगे पतिदेव

Image credits: Surbhi jyoti/instagram

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

पीच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में एक्ट्रेस प्यारी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। सिंपल मेकअप और बालों में गजरा से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Surbhi jyoti/instagram

फ्लोरल सीक्वेंस वर्क साड़ी

सुरभि ज्योति ने डिजिटल प्रिटेंड फ्लोरल सीक्वेंस साड़ी चुनी है। मल्टीकलर साड़ी में वो एक अलग ही लेबल पर खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram

सिल्वर थ्रेड कॉटन साड़ी

गर्मी के मौसम में इस तरह की हल्की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। बॉडी हगिंग होने के साथ-साथ ये पहनने में काफी हल्की होती हैं जिससे लुक भी कमाल का आता है। 

Image credits: Instagram

सीक्विन वर्क साड़ी

शादी-पार्टी के मौंको पर या फिर नाइट इवेंट में इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी आपको ग्लैम लुक दे सकती है। इसे आप मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram

जयपुरी स्टाइल साड़ी डिजाइन

सुरभि ज्योति की यह साड़ी बहुत ही हसीन है। इस जयपुरी स्टाइल साड़ी डिजाइन को आप कहीं भी कभी भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

कांजीवरम साड़ी डिजाइन

मस्टर्ड कलर की कांजीवरम साड़ी डिजाइन में सुरभि सिंपल और सोबर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी हर महिला के वार्डरोब मेंं होनी चाहिए। पूजा के दौरान इस तरह की साड़ी खूबसूरत लगती है।

Image credits: Instagram

हार्ट प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

लाइट बॉर्डर लाइन वाली इस तरह की साड़ी आप कभी भी किसी भी ओकेजन पर आंख बंद करके स्टाइल कर सकती हैं। ये ईजी-ब्रीजी साड़ियां आसानी से कैरी हो जाती हैं।

Image credits: Surbhi jyoti/instagram

गोल्डन सिल्क साड़ी

सुरभि ज्योति की गोल्डन सिल्क साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। पारंपरिक साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप भी ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Surbhi jyoti/instagram