Hindi

बिब्बो जान सी लचकेगी कमर, लहंगे पर पहनें अदिति राव हैदरी से 8 ब्लाउज

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ब्लैक कलर के बनारसी लहंगे पर इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट एरिया प्लेन है और स्लीव्स पर बनारसी फैब्रिक का यूज किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज

अदिति राव हैदरी की तरह एकदम क्लासी लुक के लिए स्ट्राइप्स वाले लहंगे पर हैवी वर्क किया हुआ बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन कर एकदम रॉयल लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट लहंगे पर आप सेम मैटेरियल का पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज कैरी करके एकदम स्टाइलिश गर्ल लगें। इसके साथ इंडो वेस्टर्न लुक के लिए एक श्रग कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

लहंगे पर इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप अदिति राव हैदरी की तरह हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ जैकेट स्टाइल ब्लाउज कैरी करें। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहन कर लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा विद स्लीवलेस ब्लाउज

कॉटन के ब्लू कलर के प्रिंटेड लहंगे के साथ आप सेम फैब्रिक का स्कूप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसे बैकलेस बनवाएं और पीछे डोरी डलवाकर टैसल्स लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए फ्लोरल प्रिंट डीप वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ चोकर सेट पहनें, इससे आपका लुक एन्हांस होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट जालीदार ब्लाउज

अदिति राव की तरह एकदम स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें और इसके ऊपर जालीदार केप पहनकर इसे एकदम स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दें।

Image credits: Instagram

शहनाज गिल की तरह पाना है छरछरा बदन, तो फॉलो करें उनकी डाइट रुटीन

आलिया-दीपिका भी लगेंगी पानी कम, जब पहनेंगी Jennifer Winget से 9 ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट को देना है सही शेप, तो ट्राई करें सुहाना खान सी 8 ब्लाउज

ओट्स सिर्फ खाएं ना इससे बनाएं ये 6 स्किन एक्सफोलिएट फेस पैक