हाथों में पहनने वाली चूड़ी की मदद से आप अपने ब्लाउज को फिटिंग का कर सकते हैं। अगर आपका ब्लाउज ढीला या कस्सा है, तो आप इसमें चूड़ी अटैच करके इसे लूज या टाइट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest@houseofblouse.com
Hindi
बैकलेस बैंगल ब्लाउज
लहंगा या साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का बैक स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवा सकते हैं। इसमें एक चूड़ी अटैच करवा कर इसे ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज डिजाइन दें।
Image credits: Pinterest@houseofblouse.com
Hindi
डेकोरेटिव बैकलेस ब्लाउज
किसी भी बैकलेस ब्लाउज में आप पीछे से एक कट डलवा कर उसमें एक छोटी चूड़ी अटैच कर सकते हैं। उसके ऊपर इस तरह की फ्लावर डिजाइन बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest@houseofblouse.com
Hindi
डबल बैंगल डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज में एकदम सेक्सी बैक के लिए आप इस तरीके का डायमंड शेप ब्लाउज बनाएं, बैक में दो चूड़ियां अटैच करवा कर टैसल्स लगाएं और बैकलेस ब्लाउज को एकदम ग्लैमरस लुक दें।
Image credits: Pinterest@Kanky C
Hindi
ब्लाउज को परफेक्ट शेप देगा चूड़ी ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज को आप पीछे से कट कर इसमें चूड़ी अटैच करके ब्लाउज को टाइट कर सकते हैं। आप चाहे तो उसमें दो या एक चूड़ी लगाकर इसे लूज भी करके फिटिंग एडजस्ट कर सकते हैं।