Hindi

अरबों की मालकिन भी लेती हैं गहने उधार, बेटी से मांग नीता ने पहना हार

Hindi

अंबानी खानदान की महिलाओं का खास गुण

अंबानी खानदान की महिलाएं अपने शानदार ड्रेस से हर किसी को प्रभावित करती हैं। इतना ही नहीं वो एक दूसरे के गहने,बैग और अन्य चीजें भी साझा करके आपसी बॉन्डिंग को दिखाती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

'शेयरिंग इज़ केयरिंग'में विश्वास

खासकर नीता अंबानी और ईशा अंबानी 'शेयरिंग इज़ केयरिंग' पर विश्वास करती हैं। दोनों को एक दूसरे के गहने पहने देखे होंगे। ईशा तो कई मौके पर मां के गहने पहने नजर आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीता ने पहना बेटी का हार

लेकिन इस बार जो तस्वीरें सामने आईं उसमें अरबों की मालकिन नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा का मीनाकारी हार पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स को जोड़ा था।

Image credits: Instagram /NMACC
Hindi

NMACC की पहली सालगिरह के लिए गहने उधार

नीता अंबानी ने NMACC की पहली सालगिरह पर बेटी ईशा अंबानी का हार पहना था। इसके साथ उन्होंने लाल रंग की पटोला साड़ी पहनी थी। साड़ी में हर तरफ एक ज्यामितीय पैटर्न था।

Image credits: Instagram /_ishaambanipiramal
Hindi

ईशा ने कब पहनी थी ये नेकलेस

हाल ही में अंबानी के एक फैन पेज ने साझा किया कि यह हार ईशा अंबानी ने 2023 में नवरात्रि समारोह के दौरान पहनी थीं। उन्होंने इस नेकलेस को मैचिंग चोकर और झुमकी के साथ पेयर किया।

Image credits: Instagram /_ishaambanipiramal
Hindi

ईशा भी लेती हैं मां से गहने उधार

ईशा कई मौके पर अपनी मां से गहने उधार लेकर पहनती हैं। भाई अनंत के प्री वेडिंग में उन्होंने मां से एमरल्ड हार लिया था। लहंगे के साथ हार को  इयररिंग्स और मांग टीका के साथ जोड़ा था।

Image credits: Instagram

Surbhi सी 10 साड़ी पहन करें सोलह श्रृंगार, पलकों पर बिठाएंगे पतिदेव

ढीले या टाइट ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग देगा ये चूड़ी डिजाइन Blouse

बिब्बो जान सी लचकेगी कमर, लहंगे पर पहनें अदिति राव हैदरी से 8 ब्लाउज

शहनाज गिल की तरह पाना है छरछरा बदन, तो फॉलो करें उनकी डाइट रुटीन