Hindi

साड़ी में लगेंगी BONG ब्यूटी, पहनें तो सुमोना चक्रवर्ती से 10 ब्लाउज

Hindi

कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट कलर की लखनवी वर्क की हुई साड़ी पर आप एमराल्ड ग्रीन कलर का खूबसूरत सा ब्लाउज कैरी करें। इसे एल्बो स्लीव्स और वी नेक में बनवाएं और झुमके पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी पर आप कंट्रास्ट में रेड कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें बैक में स्क्वायर डिजाइन डलवाएं और नीचे से डोरी लगवा कर इसे बांधे।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

गुलाबी साड़ी ब्लाउज डिजाइन

सुमोना की तरह आप रानी कलर की खूबसूरत सी साड़ियां पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का काम किया हुआ है। इसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन प्रिंटेड ब्लाउज पहनें और चोकर सेट पहनें।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

कॉटन की साड़ी में लगेंगी कमाल

सुमोना चक्रवर्ती की तरह आप ब्लू कलर की इंडिगो प्रिंट कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड कलर का डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

गर्मियों के लिए परफेक्ट है यह लुक

अगर आप गर्मियों में किसी शादी या पार्टी में जा रही हैं, तो लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनकर उस पर सिल्वर या ग्रे कलर का स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहनें और सिल्वर कलर की ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज करें ट्राई

सुमोना की तरह एकदम ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप शेडेड साड़ी के ऊपर गोल्डन कलर का पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक बहुत ही सेक्सी और ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद प्लेन ब्लाउज

गर्मियों के मौसम में फ्लावर प्रिंट साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे सुमोना ने ब्लैक बेस में व्हाइट और रेड फ्लॉवर्स वाली साड़ी के साथ प्लेन ब्लैक कलर का डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

हैवी ब्रेस्ट पर ट्राई करें यह ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट वूमेन अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो सुमोना की तरह डीप वी नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। जैसे उन्होंने पर्पल साड़ी पर पर्पल कलर का प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

बैक बो डिजाइन

सुमोना चक्रवर्ती की तरह बैकलेस ब्लाउज पहनने के लिए इसे बैक में एकदम डीप कट दें और कपड़े से एक बो डिजाइन बनवाकर इसे बिल्कुल ट्रेंडी ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti

7 Plant की इतनी लंबी उम्र, उगाने वाले से भी ज्यादा समय तक रहेंगे जिंदा

दिल्ली से 300KM की दूरी पर हैं ये 5 हिल स्टेशन,जहां तपती गर्मी से राहत

Happy Buddha Purnima 2024 पर इन मैसेज, कोट्स से अपनों को करें विश

कौन हैं निदर्शना गोवानी, जिसने 118 साल ओल्ड हार कान्स में किया फ्लॉन्ट