इस खूबसूरत महारानी ने शुरू किया था शिफॉन साड़ी पहनें का ट्रेंड
Other Lifestyle May 23 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
महारानी गायत्री देवी की जयंती
23 मई 1919 जयपुर की राजमाता गायत्री देवी का जन्म लंदन में हुआ था। इस मौके पर हम उनके फैशन सेंस और शिफॉन की साड़ी प्रेम के बारे में यहां बताने जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक थी
गायत्री देवी को प्रसिद्ध मैगज़ीन Vogue की सूची में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब मिला था। वो वाकई में कमाल की खूबसूरत महिला थीं।
Image credits: social media
Hindi
गायत्री देवी का फैशन स्टेटमेंट मनभावन
महारानी गायत्री देवी का फैशन स्टेटमेंट ऐसा था कि कोई भी महिला उनसे प्रभावित होने से नहीं बच सकती थीं। सिंपल और सोबर लुक वाली शिफॉन की साड़ी उनपर खूब फबती थी।
Image credits: social media
Hindi
गले में मोती का हार
शिफॉन साड़ी के साथ गायत्री देवी गले में मोती का हार पहना करती थीं। छरछरा बदन और उपर से ट्रांसपेरेंट शिफॉन की हल्की साड़ी उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थीं।
Image credits: social media
Hindi
सब्यसाची भी उनके मुरीद
डिजाइनर सब्यसाची भी गायत्री देवी के मुरीद रहे हैं।साल 2013 में उन्होंने 5 सीमित-संस्करण साड़ियों के साथ राजमाता गायत्री देवी की सिग्नेचर शैली को मोटिफाई करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Image credits: social media
Hindi
शिफॉन फैब्रिक से गायत्री देवी को प्यार था
फ्रांस से गायत्री देवी के लिए शिफॉन के कपड़े आते थे और यहां पर कढ़ाई या बॉर्डर जोड़कर साड़ी तैयार की जाती थीं।
Image credits: social media
Hindi
राजघराने के शिफॉन प्रेम को देखकर शुरू हुआ फैक्ट्री
1912 में मैसूर के महाराजा, कृष्ण राज वाडियार चतुर्थ ने स्विट्जरलैंड से 32 पावरलूम के साथ मैसूर सिल्क वीविंग फैक्ट्री की स्थापना की थी।और उन्होंने शिफॉन की साड़ी की बुनाई शुरू की।