Hindi

5'3 इंच गर्ल पर खूब जमेगी, टीकू वेड्स शेरू की हीरोइन के 10 एथनिक ड्रेस

Hindi

प्लेन साड़ी विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

प्लेन साड़ी में अगर ग्लैमर का तड़का लगाना है तो आप ऑफ शोल्डर ब्लाुज पहन सकती हैं। अवनीत के इस साड़ी लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

ग्रीन-व्हाइट लहंगा

घर की शादी हो या फिर दोस्त की वेडिंग आप इस तरह के लहंगा को रिक्रिएट कर सकती हैं। ग्रीन और व्हाइट लहंगा पर हैवी काम किया गया है। अवनीत ने हाई बन बनाकर एक अलग ही लुक क्रिएट किया है।

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

ब्लू लहंगा विद डीप नेक चोली

ब्लू प्लेन लहंगा के साथ फिल्म लव इन वियतनाम की हीरोइन ने ब्रालेट सीक्वेंस वर्क ब्लाुज पहना है। गले में दुपट्टा लटकाकर वो बोल्ड लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

येलो साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

कम हाइट की गर्ल पर अवनीत का यह लुक भी काफी जमेगा। येलो साड़ी के साथ स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज और माथे पर टीका पहनकर एकदम हुस्न परी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

ब्लैक नेट की साड़ी

ब्लैक नेट की साड़ी में अवनती का रंग खूब किल रहा है। वी नेक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे जोड़ा है। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

पर्पल सूट

पर्पल कलर के जरी वर्क सूट में अवनीत की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। आप भी इस तरह का सूट वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 2-5 हजार में इस तरह का सूट मिल जाएगा।

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

मल्टीकलर लहंगा विद पफ स्लीव्स ब्लाउज

मल्टीकलर ज्योमैट्रिक लहंगा के साथ अदाकारा ने ब्लू कलर के ब्लाउज को पहना है। ब्लाउज का स्लीव्स काफी यूनिक बनाया गया है। सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने इस लहंगे को पहना है। 

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

जरी वर्क मल्टीकलर लहंगा

अवनीत कौर का यह  लहंगा वेडिंग या सगाई के लिए परफेक्ट है। मल्टीकलर वाले इस लंगे के साथ आप हैवी डायमंड नेकलेस पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi

ब्लू शिफॉन साडॉी

ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी में अवनीत क्यूट लग रही है। इस तरह की साड़ी आप समर में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram /avneetkaur_13

युजवेंद्र चहल की वाइफ के देसी लुक है कमाल, पहन कर आप भी लगेंगी बवाल

ऑफ शोल्डर गाउन और 358 करोड़ का डायमंड हार,प्रियंका चोपड़ा के जलवे हजार

21 की जवां लड़कियों पर चढ़ेगा निखार, जब पहनेंगी Reem Shaikh सी 8 सूट

इस खूबसूरत महारानी ने शुरू किया था शिफॉन साड़ी पहनें का ट्रेंड