प्लेन साड़ी में अगर ग्लैमर का तड़का लगाना है तो आप ऑफ शोल्डर ब्लाुज पहन सकती हैं। अवनीत के इस साड़ी लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
घर की शादी हो या फिर दोस्त की वेडिंग आप इस तरह के लहंगा को रिक्रिएट कर सकती हैं। ग्रीन और व्हाइट लहंगा पर हैवी काम किया गया है। अवनीत ने हाई बन बनाकर एक अलग ही लुक क्रिएट किया है।
ब्लू प्लेन लहंगा के साथ फिल्म लव इन वियतनाम की हीरोइन ने ब्रालेट सीक्वेंस वर्क ब्लाुज पहना है। गले में दुपट्टा लटकाकर वो बोल्ड लुक दे रही हैं।
कम हाइट की गर्ल पर अवनीत का यह लुक भी काफी जमेगा। येलो साड़ी के साथ स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज और माथे पर टीका पहनकर एकदम हुस्न परी लग सकती हैं।
ब्लैक नेट की साड़ी में अवनती का रंग खूब किल रहा है। वी नेक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे जोड़ा है। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं।
पर्पल कलर के जरी वर्क सूट में अवनीत की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। आप भी इस तरह का सूट वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 2-5 हजार में इस तरह का सूट मिल जाएगा।
मल्टीकलर ज्योमैट्रिक लहंगा के साथ अदाकारा ने ब्लू कलर के ब्लाउज को पहना है। ब्लाउज का स्लीव्स काफी यूनिक बनाया गया है। सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने इस लहंगे को पहना है।
अवनीत कौर का यह लहंगा वेडिंग या सगाई के लिए परफेक्ट है। मल्टीकलर वाले इस लंगे के साथ आप हैवी डायमंड नेकलेस पहन सकती हैं।
ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी में अवनीत क्यूट लग रही है। इस तरह की साड़ी आप समर में पहन सकती हैं।