श्रुति हासन की तरह आप ब्राउन कलर की प्लेन साड़ी पर सिल्क या सैटिन फैब्रिक का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे डीप कट दें और इसमें चौड़े से स्ट्रैप लगवाएं।
Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi
लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन
श्रुति की तरह एकदम बॉसी लुक के लिए आप इस तरह का ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट लॉन्ग ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें ब्रेस्ट के पास वायर्ड डिजाइन दी गई है। इससे ब्रेस्ट को बेहतर लिफ्ट मिलता है।
Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi
फुल स्लीव्स शिमर ब्लाउज
किसी भी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी के ऊपर आप अपने लुक को एन्हांस करने के लिए फुल स्लीव्स शिमर ब्लाउज पहने और नीचे से एक डोरी डलवा कर पीछे बांधने का डिजाइन दें।
Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi
राउंड नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज
कांजीवरम बनारसी साड़ी के ऊपर आप फैंसी ब्लाउज की जगह इस तरीके का बेसिक राउंड नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। आप चाहे तो पीछे इसमें राउंड या स्क्वायर नेक डलवाएं।
Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर आप कंट्रास्ट में ब्लू और रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे एल्बो स्लीव्स का बनाएं और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।
Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
किसी भी साड़ी पर अगर आप एकदम इंडो वेस्टर्न और क्लासी लुक चाहती हैं, तो वेलवेट फैब्रिक का ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi
ब्लैक कट आउट डिजाइन ब्लाउज
श्रुति हासन की तरह ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी के ऊपर एकदम स्टाइलिश लुक के लिए स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें, जिसमें एक फ्रंट डायमंड शेप कट दिया हुआ है।