Hindi

7 स्टेप को करें फॉलो, बाल होंगे घने और करेंगे शाइन

Hindi

तेल की रेगुलर मालिश

अणु तेल , अदरक का तेल या फिर नारियल तेल से रेगुलर बालों की मालिश करें। ये तेल बालों को पोषण देता है और बाल को घना बनाने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सही डाइट

अपने डाइट में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर चीजों को शामिल करें। ये बालों को हेल्दी और बढ़ने में मदद कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बालों की देखभाल

बालों का सही तरीके से देखभाल करना जरूरी है। नियमित अच्छे शैंपू से बाल धोएं। कंडीशनल और हेयर मास्क का उपयोग करें। बालों में दो बार कंघी करें।

Image credits: Freepik
Hindi

धूप-प्रदूषण से बचाएं

बालों को धूप और प्रदूषण से बचाएं। यह बालों को मैसी और रुखे कर देते हैं। जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

3 महीने पर बालों की ट्रिमिंग

हर तीन महीने पर बालों की ट्रिमिंग करें। नीचे से बालों को हल्का काटे। इससे बाल हेल्दी रहेंगे और दो मुंहे नहीं होंगे।

Image credits: pexels
Hindi

अदरक-प्याज का रस लगाएं

बालों को घना करने के लिए अदरक और बालों का रस हर सप्ताह लगाएं। इससे बाल घने होंगे और ग्रे हेयर से आप बच जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

आंवला जूस बालों में लगाएं

आंवले के रस को भी बालों पर लगाया जा सकता है। इसके विटामिन सी के गुण बालों को घना बनाने में असर दिखाते हैं। बालों का टूटना और सफेद होना भी रुक जाता है।

Image credits: social media

हस्बैंड कहेंगे आज लग रही हो सोनपरी, जब पहन कर निकलेंगी 8 गोल्डन साड़ी

49 की उम्र में भी मुंडों पर ढाहेंगी कहर, जब चुनेंगी करिश्मा जैसे 8 सूट

श्रुति हासन सा हसीन लगेगा फिगर, स्मॉल ब्रेस्ट पर ट्राई करें 8 ब्लाउज

आप हैं क्रिकेट लवर, तो पहनें जहान्वी की ये 8 क्रिकेट इंस्पायर्ड ड्रेस