अब अगर आप हिरोइन की तरह बोल्ड लुक देना चाहती है तो फिर श्रेय का इस ब्रालेट ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं। बस साइड से व्हाइट टेप लगाना मत भूलिएगा।
चोली कट ब्लाउज के साथ फुल स्लीव्स जोड़ा गया है। फ्रंट का एरिया काफी वाइल्ड रखा है। इस तरह का ब्लाउज लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी जमेगा।
पीच कलर के वी-नेक ब्लाउज डिजाइन भी आप रिक्रिएट करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन से हटकर आप इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं।
स्ट्रैप ब्रालेट स्टाइल में बने ब्लाउज पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया है। सिल्वर ब्लाउज को आप शिफॉन की साड़ी के साथ जोड़कर बोल्ड लुक दे सकती हैं।
ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ हाई नेक जोड़ा गया है। ब्लाउज का सबसे स्टाइलिश पार्ट उसका बॉटम है जिसे प्लेन रखने की जगह ब्रेस्ट कट दिया गया है।
नीचे से कर्व शेप देते हुए ब्लाउज को हाई नेक रखा गया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज पर खूबसूरत जरी का काम किया गया है। लहंगा-साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज को जोड़कर सिजलिंग लुक पा सकती हैं।
श्रेया सरन का यह ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक दे रहा है। यू शेप में बने गले को काफी नीचे तक कट दिया गया है। इसे साथ फुल स्लीव्स जोड़ा गया है।
स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में हमेशा रहता है। यह ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है। बस हाफ स्लीव्स की जगह स्ट्रैप कट रखें।