Other Lifestyle

खिल उठेगा तन, जब भाभी पहनेंगी श्रेया सरन सी 9 ब्लाउज डिजाइन

Image credits: Instagram/shriya_saran1109

ब्रालेट ब्लाउज

अब अगर आप हिरोइन की तरह बोल्ड लुक देना चाहती है तो फिर श्रेय का इस ब्रालेट ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं। बस साइड से व्हाइट टेप लगाना मत भूलिएगा।

Image credits: Instagram/shriya_saran1109

फुल स्लीव्स ब्लाउज

चोली कट ब्लाउज के साथ फुल स्लीव्स जोड़ा गया है। फ्रंट का एरिया काफी वाइल्ड रखा है। इस तरह का ब्लाउज लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी जमेगा।

Image credits: Instagram/shriya_saran1109

वी-नेक ब्लाउज

पीच कलर के वी-नेक ब्लाउज डिजाइन भी आप रिक्रिएट करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन से हटकर आप इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram/shriya_saran1109

सीक्वेंस ब्लाउज

स्ट्रैप ब्रालेट स्टाइल में बने ब्लाउज पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया है। सिल्वर ब्लाउज को आप शिफॉन की साड़ी के साथ जोड़कर बोल्ड लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram/shriya_saran1109

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ हाई नेक जोड़ा गया है। ब्लाउज का सबसे स्टाइलिश पार्ट उसका बॉटम है जिसे प्लेन रखने की जगह ब्रेस्ट कट दिया गया है।

Image credits: Instagram/shriya_saran1109

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन

नीचे से कर्व शेप देते हुए ब्लाउज को हाई नेक रखा गया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज पर खूबसूरत जरी का काम किया गया है। लहंगा-साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज को जोड़कर सिजलिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

यूप शेप ब्लाउज डिजाइन

श्रेया सरन का यह  ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक दे रहा है। यू शेप में बने गले को काफी नीचे तक कट दिया गया है। इसे साथ फुल स्लीव्स जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram

स्क्वायर कट ब्लाउज

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में हमेशा रहता है। यह ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है। बस हाफ स्लीव्स की जगह स्ट्रैप कट रखें।

Image credits: Instagram