Hindi

जहीर खान की पत्नी के 8 साड़ी देख, तुरंत खरीदने को मचल उठेगा मन

Hindi

'अकुती' लग्जरी ब्रांड चलाती हैं सागरिका

जहीर खान की पत्नी सागरिका एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह कर अपना लग्जरी फैशन ब्रांड 'अकुती' चलाती हैं। उनके इस ब्रांड में एक से बढ़कर एक साड़ियों का कलेक्शन हैं।

Image credits: Instagram /sagarikaghatge
Hindi

ऑर्गेंजा और टिशू साड़ी पर जोर

शाही फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सागरिका के कलेक्शन में ऑर्गेंजा और टिशू साड़ी का ज्यादा वर्चस्व है। वो इन साड़ियों में राजुकमारी ही लगती हैं।

Image credits: Instagram /sagarikaghatge
Hindi

गोल्डन साड़ी में मां के संग सागरिका

कोल्हापुर के शाही घराने कागल से कनेक्शन रखने वाली सागरिका अपनी मां के साथ इस् ब्रांड को रन कराती हैं। गोल्डन साड़ी में वो कमाल की सुंदर लग रही हैं। 

Image credits: Instagram /sagarikaghatge
Hindi

ब्लू फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट साड़ी में सागरिका एलिगेंट लुक दे रही हैं। ‘चक दे इंडिया’  की ये अदाकारा साड़ी के साथ मैरुन शॉल लिया है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram /sagarikaghatge
Hindi

ग्रीन कलर टिशू साड़ी

ग्रीन कलर के टिशू साड़ी पर हैंड से फ्लावर प्रिंट किया गया है। इस तरह की साड़ी आप नाइट पार्टी के लिए पहन सकती हैं। गले में पर्ल सेट भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram /sagarikaghatge
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

खूबसूरत बॉर्डर से सजे रेड कलर की साड़ी में सागरिका रॉयल लुक दे रही हैं। आप उनकी साड़ी डिजाइन उनके ब्रांड से खऱीद सकती हैं।

Image credits: Instagram /sagarikaghatge
Hindi

ऑरेंजा साड़ी

लाइट ग्रीन कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पर सिल्वर लिव्स प्रिंट किया गया है। इस  साड़ी के साथ सागरिका ने मांग टीका और गले में पर्ल सेट पहन रखी है। खास ओकेजन पर इसे कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

अगर फिगर परफेक्ट हो तो आप इस तरह के साड़ी को पहनकर प्यारी हसीना लग सकती हैं।ऑफ व्हाइट साड़ी पर हैंड प्रिंट किया गया है। इस तरह की साड़ी का ट्रेंड कभी आउट नहीं होता है।

Image credits: Instagram /sagarikaghatge

लंबी लड़कियां पहनें Surbhi Jyoti जैसे 10 सलवार-सूट, यूं दिखेंगी पटाखा

ढलती उम्र में जवानी मचाएगी आफत, कैरी करें Avneet Kaur से 9 ब्लाउज

Cold Shoulder डिजाइन के ये 10 लेटेस्ट ब्लाउज देख, डोल उठेगा आपका मन

पतली कमर करेगी लचक-मचक, ट्राई करें हीरामंदी के शमा सा 10 सूट-साड़ी