Hindi

इब्राहीम से डेट कर रही ये अदाकारा, 10 एथनिक ड्रेस देख पिघल जाएगा मन

Hindi

अनारकली सूट

पलक तिवारी पिच कल के अनारकली सूट में कमाल की हसीन लग रही हैं। सूट पर खूबसूरत सीक्वेंस और जरी का काम किया गया है। अदाकारा के इस लुक को आप किसी पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram/palaktiwarii
Hindi

व्हाइट ट्रांसपेरेटं साड़ी

श्वेता तिवारी की लाडली पलक का परफेक्ट फिगर है। ट्रांसपेरेंट साड़ी जब वो पहनती हैं तो उनका कर्वी फिगर उभर कर सामने आता है। व्हाइट साड़ी में वो डॉल लग रही हैं।

Image credits: Instagram /palaktiwarii
Hindi

रेड शिमरी साड़ी

रेड कलर की शिमरी साड़ी में पलक सिजलिंग लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी हर यंग गर्ल के वार्डरोब का हिस्सा होना चाहिए। जिसे कभी भी पहनकर अपने जलवे बिखेर सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स लहंगा

रेड और येलो कलर के ड्यूल शेड्स लहंगा में पलक तिवारी बोल्ड लुक दे रही हैं। दोस्त या फैमिली की शादी में आप इस तरह का लहंगा अपने लिए चुन सकती हैं।5-10K के बीच इस तरह का लहंगा आ जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी

ग्रीन कलर के सिल्वर वर्क से सजे शिफॉन की साड़ी में पलक ग्लैमरस लग रही हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे डीप नेक ब्लाउज और सटल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

पलक तिवारी भगवा रंग की साड़ी में कहर बरपा रही हैं। डीप नेक ब्लाउज और गले में चोकर से उन्होंने अपने हॉट लुक को कंप्लीट किया है। यंग गर्ल पर उनका यह लुक काफी जचेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

श्वेता तिवारी की लडालती मल्टीकलर लहंगा में महमोहक अदाएं दे रही हैं। डीप नेक चोली के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहन रखी है। ग्लॉसी मेकअप के लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी

अगर आपको डेट नाइट पर जाना है और एथनिक लुक चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे साड़ी के साथ आप रेड लिपस्टिक लगाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सूट

समर के मौसम में सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप लॉन्ग कॉटन सूट भी पहन सकती हैं।ग्रीन दुपट्टा के साथ इस लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

हाय झुमका हाय झुमका कहेंगे सब! चुनें दीपिका पादुकोण से 7 Earrings Idea

सस्ते 7 सलवार सूट डिजाइन, बदन पर डाले तो नहीं हटेगी लोगों की निगाहें

45 डिग्री में भी नहीं टपकेगा बदन से पसीना, पहनें अदिति से 10 ढीले सूट

Cannes में देसी बनकर पहुंचीं Sunanda Sharma के 9 पार्टी वियर सलवार सूट