आजकल झुमकियां में अलग-अलग डिजाइन आने लगी हैं। इस तरह के डिजाइन आपको बड़े और छोटे दोनों तरह के झूमकी में मिल जाएंगे, जिसे आप हर तरह के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।
आप ऑक्सीडाइज्ड जूलर में इस तरह के गोल्डन हूप्स इयररिंग्स खरीदें। इससे लुक और भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। ऐसे इयररिंग्स आपको 300 रुपये में मिल जाएंगे।
फ्लावर डिजाइन, लीफ डिजाइन या फिर अलग पैटर्न में आप अनकट डायमंड पैटर्न इयररिंग्स पहन सकती हैं। चाहें तो किसी और मेटल में खरीदकर अपने आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।
कुछ यूनिक पहनने की बात होती है तो हम डिजाइन और पैटर्न का खास ध्यान रखते हैं। ऐसे पर्ल हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह एथनिक और वेस्टर्न सबके साथ अच्छे लगते हैं।
आप दीपिका की तरह ऐसे ट्रैडिशनल कुंदन लॉन्ग इयररिंग्स में मल्टीकलर भी ले सकती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।
राउन्ड शेप वाले इयररिंग्स गोल फेस पर अच्छे लगते हैं। इसमें आप छोटे और बड़े हर तरह के इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इन्हें आप गोल्ड, सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन में खरीद सकती हैं।
लटकल पैटर्न में आप इस तरह के थ्रेड स्टाइल इयररिंग्स भी चुन सकती हैं। ये आपको सबसे अलग और यूनिक लुक देंगे। इस तरह के इयररिंग्स 300 रुपये तक में मिल जाएंगे।