लहंगे के साथ वाइल्ड राउंड नेक चोली के साथ तेजस्वी ने जालीदार जैकेट पहना है। उनका कंप्लीट लुक इतना सिजलिंग है कि नजर हटाने से नहीं हट रही है। सगाई के लिए यह लहंगा परफेक्ट है।
Image credits: Instagram/tejasswiprakash
Hindi
सीक्वेंस स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज
अब अगर आप तेजस्वी प्रकाश की तरह ब्लाउज और साड़ी पहनकर ब्वॉयफ्रेंड के सामने जाएंगी तो उनका मन तो मचल ही जाएगा। स्वीट हार्ट नेकलाइन से सजे ब्लाउज को आप लहंगे के साथ भी जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram/tejasswiprakash
Hindi
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ तेजस्वी का मैरुन साड़ी काफी सुंदर लग रहा है।इस तरह के ब्लाउज को आप दूसरे रंग की साड़ी के साथ भी जोड़ सकती हैं.
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन
ब्रालेट स्टाइल में बने स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन में तेजस्वी हॉट लग रही हैं। ब्लैक साड़ी के साथ उन्होंने इसे पेयर किया है और रेड लिपस्टिक लगाकर कयामत ढाह रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ स्लीव्स स्क्वायर कट ब्लाउज
जीरो फिगर पर गोल्डन साड़ी के साथ तेजस्वी ने नेट डिजाइन का स्क्वायर कट ब्लाउज पहना है। आप भी उनके इस ब्लाउज को पहनकर अप्सरा सरीखे लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
प्रिटेंड साड़ी को अगर क्लासिक लुक देना है तो फिर वी-नेक ब्लाउज टेलर से बनवाएं। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज ऐसी साड़ियों पर काफी जमती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक फुल नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप एक संस्कारी हसीना साड़ी मे दिखना चाहती हैं तो तेजस्वी के इस लुक को कॉपी कर लें। फुल नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है।
Image credits: instagram
Hindi
पान नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
पान कट में बने इस ब्लाउज डिजाइन में तेज्सीव काफी ग्लमराइज लुक दे रही हैं। पर्पल शिमरी साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज पहनकर कॉकटेल पार्टी में जा सकती हैं।