ये फ्रॉक सूट लुक आप अपने किसी भी स्पेशल दिन पर पहन सकती हैं। सब्यसाची कलेक्शन में मौजूद ये फुली गोल्डन कलर डिजाइन वाला सूट आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
लॉन्ग कुर्ता स्टाइल सूट
आजकल लॉन्ग कुर्ता स्टाइल सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इसे आप पैन्ट्स या प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे सूट पहनकर आप स्लिम भी दिखेंगी।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
सिल्क सूट डिजाइन
ब्लैक सूट हमेशा काफी सुंदर लगते हैं और ये कलर आपको स्लिम लुक देने में हेल्प करेगा। एवरग्रीन फैशन में रहने वाले ऐसे सिल्क सूट लुक को आप ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट
ऐसे फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट डिजाइंस मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे लूज फिट स्टाइल में सिलवाकर कमाल का लुक पा सकती हैं और इसे स्वैग से पहन सकती हैं।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
मल्टी कलर लाइनिंग सूट
इस तरीके के सूट आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा आप पुरानी साड़ी के साथ हैवी लेस अटैक करके भी ऐसा सूट सिलवा सकती हैं।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
बॉर्डर डिटेलिंग पैंट सूट
इस सिंपल बॉर्डर डिटेलिंग पैंट सूट लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। मिल 1000 से 2000 रुपये तक लोकल स्टोर में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
हैवी वर्क अनारकली सूट
ये बेज और गोल्डन मिक्स कलर का फ्लोरल अनारकली सूट काफी अच्छा लग रहा है। आप भी ऐसे सूट मार्केट से लेकर लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं, ऐसे सूट में आप बला की हूर लगेंगी।