Hindi

मायके में पहनें Jennifer Winget से 7 हैवी सूट, देखकर जल उठेंगी सखियां

Hindi

फ्लोर लेंथ कलीदार सूट

रॉयल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह के फ्लोर लेंथ स्टाइल कलीदार सूट बेस्ट रहते हैं। इस तरह के रेडीमेड सूट में आपको कई तरह के कढ़ाई वर्क देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi

3डी स्टाइल सूट

3डी स्टाइल सूट को एक समय पहले काफी पसंद किया जाने लगा था। एकबार फिर से ये डिजाइन फैशन ट्रेंड में वापस आते नजर आ रहे हैं। इस तरह के रेडीमेड सूट लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi

प्लेन स्लीव वर्क फ्रॉक सूट

फ्रॉक स्टाइल में सलवार-सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह के फुल लेंथ वाले सलवार-सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड लगभग 3,000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा सूट

प्लेन कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के फ्लोर लेंथ डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती हैं। ऐसी सूट की खूबसूरती तब और निखर जाएगी जब आप कंट्रास्ट दुपट्टा लेंगी।

Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट आलिया कट सूट

इस तरह के सूट आपको फैब्रिक खरीदकर खुद से सिलवाने पड़ेंगे, ताकि आपको मनचाही फिटिंग मिल पाए। फ्लोरल प्रिंट में आप किसी पुरानी साड़ी से भी आलिया कट सूट बनवा सकती हैं। 

Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi

लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट

आजकल लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi

शिमरी वर्क अनारकली

आजकल सीक्विन और शिमरी वर्क काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के खूबसूरत सूट डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी जगह पर मिल जाएंगे।

Image credits: Jennifer Winget/instagram

मनाली के 5 अनसीन टूरिस्ट प्लेस को करें एक्सप्लोर,महादेव के होंगे दर्शन

गुलाब के पौधे में आएंगे अनगिनत फूल ही फूल, गर्मी में ऐसे करें देखभाल

कुंवारियों की यूं तय होगी शादी, मुंह दिखाई में पहनें सब्यसाची के 8 सूट

नहीं आएगी स्लीवलेस पहनने में शर्म, अंडरआर्म का कालापन ऐसे करें दूर