Hindi

56 में भी पर्सनालिटी लगेगी 36 की, जब कैरी करेंगी जूही चावला सी 9 सूट

Hindi

जूही और शाहरुख खान की टीम ने जीता IPL 2024

जूही चावला और शाहरुख की कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतकर IPL 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Image credits: Instagram /iamjuhichawla
Hindi

56 में जूही लगती हैं जवां

जूही चावला 56 साल की उम्र में भी काफी यंग लगती हैं। उनके पास सूट का अच्छा कलेक्शन हैं। ब्लैक कलर के इस सूट को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। सूट पर सिल्वर वर्क काफी हैवी है।

Image credits: Instagram /iamjuhichawla
Hindi

येलो सीक्वेंस वर्क सूट

जूही चावला एक खास तरह का सूट डिजाइन कैरी करती हैं। वो सलवार की जगह ज्यादातर लॉन्ग स्कर्ट या शरारा पहने दिखती हैं। येलो कलर के सूट में वो काफी हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram /iamjuhichawla
Hindi

ब्लू शरारा सूट

ब्लू कलर के हैवी वर्क सूट में जूही किसी कम उम्र हसीना की तरह लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस वर्क है। वहीं शरारा पर लेस का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram /iamjuhichawla
Hindi

पिंक स्ट्रेट सूट

पिंक कलर के लॉन्ग सूट में जूही चावला गुलाबी परी लग रही हैं। सूट के गले पर सीक्वेंस और जरी का सुंदर काम किया गया है। इस तरह का सूट आपको 4 हजार से नीचे मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram /iamjuhichawla
Hindi

अनारकली सूट

ब्लू कलर के अनारकली सूट के बॉटम रेड कलर का है जिस पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। वेडिंग में अगर आप साड़ी-लहंगा के इतर पहनना चाहती है तो फिर इस तरह का सूट रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamjuhichawla
Hindi

सीक्वेंस वर्क लाइट ग्रीन शरारा

जूही चावला लाइट ग्रीन शरारा में सुंदर लग रही हैं। कुर्ता और शरारा पर सीक्वेंस का हैवी काम किया गया है। इस तरह का सेट आपको 10 हजार से नीचे में मिल जाएगी। 

Image credits: instagram/iamjuhichawla
Hindi

ब्लू कॉटन सूट

अनारकली डिजाइन में  बने फुल स्लीव्स कॉटन सूट में जूही सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। समर में आप इस लुक को रिक्रिएट करके ऑफिस जा सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamjuhichawla

गर्मी में ऑफिस में लगेंगी क्लासिक गर्ल, पहनें 8 सेलेब्स की कॉटन साड़ी

मायके में पहनें Jennifer Winget से 7 हैवी सूट, देखकर जल उठेंगी सखियां

मनाली के 5 अनसीन टूरिस्ट प्लेस को करें एक्सप्लोर,महादेव के होंगे दर्शन

गुलाब के पौधे में आएंगे अनगिनत फूल ही फूल, गर्मी में ऐसे करें देखभाल