Hindi

लाडली ननद यूं बनेगी BF, भाभियां Gift करें Isha Ambani से 7 डिजाइनर सूट

Hindi

पिंक एंड वाइट अनारकली

ब्लश पिंक और वाइट कलर के बॉर्डर वर्क वाला अनारकली सूट ईशा को बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। सिल्क लुक के ऐसे सूट गर्मियों में चुभेगे भी नहीं।

Image credits: Isha Ambani/instagram
Hindi

कॉटन कुर्ता पैंट सेट

कॉटन का ये कुर्ता पैंट सेट भी काफी प्यारा लुक दे रहा है। कॉलर पैटर्न की ऐसी कुर्ती ऑफिस में पहनने के लिए सबसे बेस्ट चॉइस रहती है।

Image credits: Isha Ambani/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा फ्लोरलेंथ सूट

घेरदार अनारकली भी इन दिनों फिर से फैशन में है। ऐसे में ऑर्गेंजा फैब्रिक में इस तरह के फ्लोरलेंथ सूट यंग गर्ल्स द्वारा खूब खरीदे जा रहे हैं।

Image credits: Isha Ambani/instagram
Hindi

पेस्टल ब्लू सूट

पेस्टल ब्लू कलर शेड के अनारकली सूट में ईशा काफी संस्कारी नारी लग रही हैं। ऐसी कुर्तियां गर्मियों में आने जाने या फिर ऑफिस के लिए बेस्ट रहेंगी।

Image credits: Isha Ambani/instagram
Hindi

जरी वर्क पिस्ता ग्रीन सूट

पेस्टल शेड में ये थ्रेडवर्क वाला सूट डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। इसपर शानदार जरी वर्क किया गया है। आप इसे लॉन्ग पैटर्न में बनवाकर दुपट्टा स्किप कर सकती हैं।

Image credits: Isha Ambani/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्गलेंथ सूट

फ्लोरल प्रिंट वाले स्ट्रेट पैटर्न प्लाजो सूट में हमेशा लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा लगता है। आप इस तरह का सूट बाजार लेकर अपनी ननद को गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Isha Ambani/instagram

गुलाबी साड़ी में आपको देख डोल उठेगा पिया का मन, ट्रेंडी है ये 8 डिजाइन

56 में भी पर्सनालिटी लगेगी 36 की, जब कैरी करेंगी जूही चावला सी 9 सूट

गर्मी में ऑफिस में लगेंगी क्लासिक गर्ल, पहनें 8 सेलेब्स की कॉटन साड़ी

मायके में पहनें Jennifer Winget से 7 हैवी सूट, देखकर जल उठेंगी सखियां