Hindi

रफल डिजाइन के ये 8 ब्लाउज सिंपल से लहंगे और साड़ी में डाल देंगे जान

Hindi

प्लेन व्हाइट रफल ब्लाउज

किसी भी प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट या लहंगे के साथ आप प्लेन व्हाइट कलर का रफल डिजाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर टिशू का रफल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर रफल ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी या लहंगे के ऊपर आप इस तरीके का लेयर वाला रफल ब्लाउज पहन सकती हैं। स्मॉल या बिग ब्रेस्ट दोनों पर इस तरीके के ब्लाउज बहुत स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो रफल ब्लाउज

पीले रंग के सिंपल से लहंगे के ऊपर आप सेम मैटेरियल का स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज बनवाएं और इसमें टिशू फैब्रिक की थ्री लेयर रफल डिजाइन बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक रफल डिजाइन ब्लाउज

पिंक कलर के सिंपल से स्क्वेयर नेक बॉर्डर वाले ब्लाउज पर आप स्टाइलिश लुक के लिए स्लीव्स में रफल डिजाइन डलवा सकती हैं और इससे एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट रफल ब्लाउज डिजाइन

ब्लू कलर की सिंपल सी कॉटन साड़ी के ऊपर स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप पिंक कलर का बोट नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें एल्बो स्लीव्स रफल डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस रफल ब्लाउज

ग्रे या सिल्वर कलर के हैवी लहंगे पर आप इस तरीके का सिल्वर सीक्वेंस वर्क किया हुआ रफल ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें स्लीव्स में डिफरेंट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी रफल ब्लाउज डिजाइन

ड्रैमेटिक लुक के लिए आप कॉकटेल पार्टी में इस तरीके का मजेंटा कलर का हैवी रफल नेक डिजाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

अनंत अंबानी-राधिका का 2nd प्री-वेडिंग फंक्शन इन 7 थीम पर होंगे बेस्ड

लाडली ननद यूं बनेगी BF, भाभियां Gift करें Isha Ambani से 7 डिजाइनर सूट

गुलाबी साड़ी में आपको देख डोल उठेगा पिया का मन, ट्रेंडी है ये 8 डिजाइन

56 में भी पर्सनालिटी लगेगी 36 की, जब कैरी करेंगी जूही चावला सी 9 सूट