किसी भी प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट या लहंगे के साथ आप प्लेन व्हाइट कलर का रफल डिजाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर टिशू का रफल डिजाइन दिया हुआ है।
सिंपल सी साड़ी या लहंगे के ऊपर आप इस तरीके का लेयर वाला रफल ब्लाउज पहन सकती हैं। स्मॉल या बिग ब्रेस्ट दोनों पर इस तरीके के ब्लाउज बहुत स्टाइलिश लगेगा।
पीले रंग के सिंपल से लहंगे के ऊपर आप सेम मैटेरियल का स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज बनवाएं और इसमें टिशू फैब्रिक की थ्री लेयर रफल डिजाइन बनवाएं।
पिंक कलर के सिंपल से स्क्वेयर नेक बॉर्डर वाले ब्लाउज पर आप स्टाइलिश लुक के लिए स्लीव्स में रफल डिजाइन डलवा सकती हैं और इससे एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
ब्लू कलर की सिंपल सी कॉटन साड़ी के ऊपर स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप पिंक कलर का बोट नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें एल्बो स्लीव्स रफल डिजाइन दी हुई है।
ग्रे या सिल्वर कलर के हैवी लहंगे पर आप इस तरीके का सिल्वर सीक्वेंस वर्क किया हुआ रफल ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें स्लीव्स में डिफरेंट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।
ड्रैमेटिक लुक के लिए आप कॉकटेल पार्टी में इस तरीके का मजेंटा कलर का हैवी रफल नेक डिजाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।