आलिया भट्ट की ब्लैक साड़ी डिजाइन काफी ट्रेंड में है। वेलवेट साड़ी पर खूबसूरत गोल्डन लेस वर्क जोड़ा गया है। शनि जयंती पर आप इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं।
शनि जयंदी पर हल्के फैब्रिक की साड़ी चुनना चाहती है तो फिर इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। 1500-2000 रुपए तक में यह साड़ी आपको मिल जाएंगी।
ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी के बॉर्डर पर व्हाइट प्रिंट दिया गया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे पहना है। इस तरह की साड़ी 2000 के रेंज में मिल जाएंगी.
दीपिका पादुकोण बैलक साड़ी में काफी एलिगेंट लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है।
ब्लैक कलर की साड़ी पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। स्ट्रेट पैटर्न में इस डिजाइन को बनाया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 25 सौ से 3 हजार तक में मिल जाएंगी।
आप चाहे तो नेट की ब्लैक साड़ी पहन सकती हैं। नेट की साड़ी में कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। हालांकि जितनी महंगी आप नेट की साड़ी लेंगी उसका फैब्रिक उतना ही सॉफ्ट होगा।
ब्लैक सीक्वेंस साड़ी काफी ट्रेंड में है। रात में तो जब पहनकर लड़किया इस तरह की साड़ी निकलती है तो लोगों की नजर थम जाती है। काफी बोल्ड लुक इस तरह की साड़ी क्रिएट करती है।
जॉर्जेट की प्लेन साड़ी पर कहीं-कहीं पर सीक्वेंस लगाया गया है। बॉर्डर पर लेस जोड़ा गया है। लाइट और हैवी दोनों लुक इस तरह की साड़ी के साथ क्रिएट कर सकती हैं।