Hindi

Shani Jayanti: 9 सेलेब्स की ब्लैक साड़ी डिजाइन, शनि जयंती पर करें कॉपी

Hindi

वेलवेट ब्लैक साड़ी

आलिया भट्ट की  ब्लैक साड़ी डिजाइन काफी ट्रेंड में है। वेलवेट साड़ी पर खूबसूरत गोल्डन लेस वर्क जोड़ा गया है। शनि जयंती पर आप इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लैक साड़ी

शनि जयंदी पर हल्के फैब्रिक की साड़ी चुनना चाहती है तो फिर इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। 1500-2000 रुपए तक में यह साड़ी आपको मिल जाएंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी के बॉर्डर पर व्हाइट प्रिंट दिया गया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे पहना है। इस तरह की साड़ी 2000 के रेंज में मिल जाएंगी.

Image credits: insta
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद ब्लैक साड़ी

दीपिका पादुकोण बैलक साड़ी में काफी एलिगेंट लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक जरी वर्क साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। स्ट्रेट पैटर्न में इस डिजाइन को बनाया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 25 सौ से 3 हजार तक में मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट की ब्लैक साड़ी

आप चाहे तो नेट की ब्लैक साड़ी पहन  सकती हैं। नेट की साड़ी में कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। हालांकि जितनी महंगी आप नेट की साड़ी लेंगी उसका फैब्रिक उतना ही सॉफ्ट होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस ब्लैक साड़ी

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी काफी ट्रेंड में है। रात में तो जब पहनकर लड़किया इस तरह की साड़ी निकलती है तो लोगों की नजर थम जाती है। काफी बोल्ड लुक इस तरह की साड़ी क्रिएट करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद सीक्वेंस वर्क

जॉर्जेट की प्लेन साड़ी पर कहीं-कहीं पर सीक्वेंस लगाया गया है। बॉर्डर पर लेस जोड़ा गया है। लाइट और हैवी दोनों लुक इस तरह की साड़ी के साथ क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

स्वाद ही नहीं चेहरे की रंगत बढ़ा सकता है टमाटर, बनाएं 6 DIY फेस पैक

शनिदेव को है मनाना? तो Shani Jayanti पर साड़ी संग चुनें 7 Black Blouse

30k बजट में ऐसे जाएं हनीमून पर, इस तरह प्लान करें Vacation

बेटी लगेगी संस्कारी गुड़िया,पहनाएं महेश बाबू की लाडली सी 9 एथनिक ड्रेस