Hindi

स्वाद ही नहीं चेहरे की रंगत बढ़ा सकता है टमाटर, बनाएं 6 DIY फेस पैक

Hindi

टमाटर और नींबू के रस का फेस पैक (मुंहासे कम करने के लिए)

1 पका हुआ टमाटर का पल्प और 1 नींबू का रस अच्छी तरह मिलाएं। आंखों से बचाते हुए पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर मसाज करते हुए धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर और खीरे का फेस पैक (हाइड्रेशन के लिए)

टमाटर और खीरे को एक साथ मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें। पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप चाहे तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिलाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर और ओट्स फेस पैक (एक्सफोलिएशन के लिए)

1 टमाटर को ब्लेंड करके प्यूरी बना लें। इसमें पिसा हुआ ओट्स मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, धीरे-धीरे मसाज करते हुए डेड स्किन को रिमूव करें।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर और शहद का फेस पैक (चमकदार त्वचा के लिए)

1 पका हुआ टमाटर ब्लेंड करके फाइन प्यूरी बना लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिला लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर और दही का फेस पैक (त्वचा की चमक के लिए)

1 पके हुए टमाटर की प्यूरी में 2 चम्मच सादा दही मिला लें। पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। ये पैक स्किन की टैनिंग भी रिमूव करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर और हल्दी फेस पैक (इवन स्किन टोन के लिए)

1 पका हुआ टमाटर पल्प और 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर को मिला लें। पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ये पैक स्किन को ब्राइट करता है और इवन स्किन टोन देता है।

Image credits: Freepik

शनिदेव को है मनाना? तो Shani Jayanti पर साड़ी संग चुनें 7 Black Blouse

30k बजट में ऐसे जाएं हनीमून पर, इस तरह प्लान करें Vacation

बेटी लगेगी संस्कारी गुड़िया,पहनाएं महेश बाबू की लाडली सी 9 एथनिक ड्रेस

Karva Chauth मनाएं 8 सब्यसाची साड़ी वाला, पतिदेव से अभी से करें डिमांड