Hindi

शनिदेव को है मनाना? तो Shani Jayanti पर साड़ी संग चुनें 7 Black Blouse

Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

सेसी लुक के लिए डीप वी कट में आप इस तरह के प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप हाफ की जगह फुल स्लीव भी आजमा सकती हैं। 

Image credits: Alaya F/instagram
Hindi

जिक जैक डोरी पैटर्न ब्लाउज

बोल्ड लुक के लिए इस तरह के जिक जैक डोरी पैटर्न वाले ब्लाउज ट्राई किए जा सकते हैं। भूमि ने इसे कॉलर नेकलाइन के साथ बनवाया है। आप चाहें तो डोरी से नीचे नेट भी लगवा सकती हैं।

Image credits: bhumi pednekar/instagram
Hindi

जरी वर्क जैकेट पैटर्न ब्लाउज

कॉलर नेकलाइन एकबार फिर से ट्रैंड में हैं। आप करीना के इस शानदार ब्लाउज पैटर्न से आइडिया लेकर जैकेट पैटर्न ब्लाउज पहन सकती हैं। आप जरी वर्क के अलावा पर्ल कढ़ाई भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: kareena kapoor/instagram
Hindi

हैवी फ्रिल स्लीव कटवर्क ब्लाउज

अगर आप सादा साड़ी को डिफरेंट दिखाना चाहती हैं तो इस तरह का कुछ हटकर हैवी फ्रिल स्लीव वाला कटवर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको सबसे अलग और स्टनिंग लुक देने में मदद करेगा। 

Image credits: Avneetkaur/instagram
Hindi

बंदगला पैटर्न नेक ब्लाउज

साड़ी के साथ कुछ नया और सोबर डिजाइन वियर करने की ख्वाहिश है तो ऐसा बंदगला पैटर्न नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें प्रियंका की तरह आप भी नेट की डिटेलिंग ट्राई करें।

Image credits: priyanka chopra/instagram
Hindi

कलरफुल पर्ल वर्क स्वीटहार्ट ब्लाउज

साड़ी के साथ स्टोन वर्क कट स्लीव्स और स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज को वियर किया जा सकता है। आप कपड़ा लेकर तेजास्वी जैसे ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

Image credits: tejasswi prakash/instagram
Hindi

वन शोल्डल ब्लाउज

अगर आप जेनिफर की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो साटन साड़ी के साथ वन शोल्डल ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसे उन्होंने सिंपल रखा है आप चाहें तो एंब्रायडरी भी करा सकती हैं।

Image Credits: jennifer winget/instagram