Hindi

Menstrual Hygiene Day: 6 इको फ्रेंडली पीरियड प्रोडक्ट करें यूज

Hindi

स्विच करें इक्रो फ्रेंडली प्रोडक्ट की तरफ

इक्रो फ्रेंडली मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट पर स्विच करने का टाइम आ गया है। यह नेचर और बजट फ्रेंडली होता है। मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर यहां 6 प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मेंस्ट्रुअल कप

बेल शेप मेंस्ट्रुअल कप अलग-अलग साइज में आते हैं। आप सही साइज चुनकर दो कप अपने पास रख लें। इसे आप इस्तेमाल करें और सैनेटाइज कर रख दें। 10 साल तक आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: pexles
Hindi

क्लॉथ पैड

सेनेटरी पैड के इतर क्लॉथ पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। यह इको फ्रेंडली होता है, क्योंकि इसे धोकर आप फिर से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पीरियड पैंटी

पीरियड पैंटी को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है जो ब्लड को सोख लेता है। फिर इसे धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रियूजेबल टैम्पोन

रियूजेबल टैम्बोन सूती कपड़े या क्रोकेटेड धागे से बने होते हैं। इसे भी इस्तेमाल करके धो कर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि रियूजेबल प्रोडक्ट की सफाई ठीक से होनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

बायोडिग्रेडेबल पैड

बायोडिग्रेडेबल पैड नेचुरल मेटेरियल से बना होता है। बनाना फाइबर,ऑर्गेनिक कॉटन या फिर बंबू से बना होता है। नेचर को यह पैड नुकसान नहीं पहुंचाता है।

Image credits: social media

Periods में पहनें Palak Tiwari सी 7 हल्की ड्रेस, दिनभर रहेंगी तरोताजा

64 की नीना साड़ी में लगती हैं कयामत, बेटी मसाबा को भी देती हैं टक्कर

ये है दुनिया के 10 सबसे समझदार जानवर,लिस्ट में एक नाम हैरान करने वाला

मनीष मल्होत्रा के 11 लहंगा से लें IDEA, शादी पार्टी में लगें सुपर हॉट