अगर आप सिंपल के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह का कफ्तान सूट वियर कर सकती हैं। यह लूज फिटिंग में आते हैं और काफी कूल लगते हैं। चाहें तो दुपट्टे पर एंब्रॉयडरी वर्क ले सकती है।
यह बनारसी पैटर्न सिंपल लुक के बेस्ट हैं। अगर ये सूट आपको सस्ते दाम में नहीं मिले तो आप पुरानी बनारसी साड़ी से इसे बनवा भी सकती हैं। ये सूट आपको 500 रुपए में मिल जायेगा।
अगर आपको हैवी सूट पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप डुअल कलर के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। हैवी वर्क की वजह से ये आपको स्टनिंग और पार्टी वियर लुक देगा।
आप चाहें तो मिरर वर्क में या गोटा पट्टी स्टाइल में A-लाइन स्ट्रैट फिट सूट स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ऐसे सूट 3000 रुपये में मिल जाएंगे। इसे किसी भी पार्टी में आप पहन सकती हैं।
फ्रॉक में आपको काफी सारे सूट रेडीमेड आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। 2,000 रुपये तक में आपको इसका दाम देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको इसमें 3डी कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे।
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल शरारा को एक बार फिर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वैसे इस तरह के सूट आपको मार्केट में 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
पूरा दिन कम्फर्टेबल रहने के लिए आप काफ्तान सूट के अलावा ऐसे कॉटन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। ये शरारा सेट खुले-खुले होते हैं। जिसे वियर करके आप लुक को कम्फर्टेबल फील कर सकती हैं।
इसमें आपको डिजाइन में अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। इस तरह के सूट आप ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1500 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।