'टिकू वेड्स शेरू' फेम अवनीत ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है। जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने सगाई कर ली।
Image credits: Instagram /avneetkaur_13
Hindi
अवनीत का समर लुक
अवनीत कौर फ्लोर प्रिटेंड शिफॉन फ्रॉक में गुड़िया सरीखे लग रही हैं। छोटी सी चोटी और मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया है। इस तरह की ड्रेस 1000 के नीचे आ जाएगी।
Image credits: Instagram/avneetkaur_13
Hindi
ब्राउन स्लीवलेस ड्रेस
ब्राउन कलर के स्लीवलेस ड्रेस में अनवीत क्यूट लुक दे रही हैं। इस तरह के आउटफिट आप समर में पहनकर घूम सकती हैं। यहे काफी एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: Instagram/avneetkaur_13
Hindi
व्हाइट सूट
अगर कोई रंग गर्मी को बॉडी से दूर रख सकती है वो है सफेद। आप अवनीत कौर की तरह सफेट कॉटन सूट को पहन कर स्टाइलिश लुक अपनाएं। 500-1500 तक में इस तरह की सूट आपको मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram/avneetkaur_13
Hindi
ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में अवनीत बोल्ड लुक दे रही हैं। समर में कॉकटेल पार्टी में शिरकत करनी है तो फिर इस तरह के आउटफिट को आप चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram/avneetkaur_13
Hindi
नी-लेथ ड्रेस
ब्लू कलर के नी-लेथ स्लीवलेस ड्रेस में अवनीत सिजलिंग लुक दे रही हैं। इस तरह के आउटफिट भी आप समर में कैरी कर सकती हैं। 500-1000 रुपए में आपको कई साइट पर इस तरह की ड्रेस मिल जाएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
येलो सूट
समर में अगर किसी शादी में आपको जाना है तो फिर अवनीत के इस सूट लुक को चुरा सकतीहैं। शिफॉन से बने इस सूट पर सीक्वेंस काम किया गया है।