Hindi

दही से दमक उठेगा चेहरा, इन 6 तरीकों से करें फेस पर इस्तेमाल

Hindi

मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क

2-3 बड़े चम्मच सादे दही में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।इससे स्किन मुलायम हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट

2 बड़े चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं।मिश्रण को अपने चेहरे और अन्य काले क्षेत्रों पर समान रूप से लगाएं। इसे 15-20 मिनट के बाद धो दें। यह स्किन को गोरा बनाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मुंहासे से लड़ने वाला मास्क

2 बड़े चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने तक रहने दें। फिर पानी से धो दें। यह मास्क मुंहासे को दूर करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सनबर्न ट्रीटमेंट

ठंडा दही सीधे त्वचा के धूप से झुलसे हुए क्षेत्रों पर लगाएं।त्वचा को आराम और ठंडक देने के लिए इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। ठंडे पानी से धो लें और थपथपा कर सुखा लें।

Image credits: Getty
Hindi

डार्क सर्कल कम करने वाला मास्क

दही और कद्दूकस किया हुआ खीरा बराबर मात्रा में मिला लें।इस मिश्रण को आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं।इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: Getty
Hindi

एक्सफ़ोलीएटिंग बॉडी स्क्रब

1 कप दही में 2-3 बड़े चम्मच ओटमील और एक चम्मच शहद मिलाएं।नम स्किन पर इस मिश्रण से गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें। जिससे त्वचा चिकनी और तरोताजा हो जाती है।

Image credits: freepik

अगस्त में इस दिन पड़ रहा रक्षाबंधन, अभी से भाई से करें 7 सूट की डिमांड

30s में लगेंगी टिप-टॉप, Hansika Motwani की तरह खरीदें 8 Suit Designs

समर में पहनें अवनित कौर से 8 हल्के कपड़े, सस्ते में बन जाएगी बात

यूं बहक उठेगा पतिदेव का तन-मन, जब आप पहनेंगी ऐसे 7 Blouse Designs