Hindi

हैंगर से नहीं लटकेंगे ब्लाउज, दुबली-पतली गर्ल चुनें Daina से 8 डिजाइन

Hindi

स्टैंड कॉलर पफ स्लीव ब्लाउज

इस ऑल पिंक चमचमाते कॉलर नेक ब्लाउज में डायना अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं। सामने से प्लंजिंग नेकलाइन है वहीं स्लीव्स पर पफ की स्मॉल डिटेलिंग ऐड की गई है। 

Image credits: Diana Penty/instagram
Hindi

डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

पैडेड पैटर्न का ये एक शानदार ब्लाउज लुक है। नेट की साड़ी के साथ डायना इस डीप हार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ बहुत की एलिगेंट लग रही हैं। इसके साथ डायमंड नेकपीस परफेक्ट चॉइस है। 

Image credits: Diana Penty/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप स्क्वायर नेक ब्लाउज

इस मल्टी कलर के लहंगा के साथ डायना ने हैवी वर्क वाला नूडल स्ट्रैप स्क्वायर नेक ब्लाउज पहना है। जिसमें डीवा काफी हॉट नजर आ रही हैं। साथ ही ये जैकेट पैटर्न का ब्लाउज है। 

Image credits: Diana Penty/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक डीप कट ब्लाउज

इस ब्लैक एंड गोल्डन टाई एंड डाई वाले ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। ये हॉल्टर नेक पैटर्न का ब्लाउज है जिसमें ग्लैम ऐड करने के लिए डीवा ने डीप कट चुना है। 

Image credits: Diana Penty/instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज

मल्टी कलर के इस आउटफिट में डायना बहुत ही शानदार लग रही हैं। ब्लू बेस कलर वाले इस स्क्वायर नेकलाइन के साथ फुल स्लीव का ब्लाउज उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: Diana Penty/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क सिल्वर ब्लाउज

शादी या रिसेप्शन के लिए आप डायना के इस लहंगा ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का सीक्विन वर्क सिल्वर ब्लाउज चुना है जो कि स्लीवलेस और डीप कट में है।

Image credits: Diana Penty/instagram
Hindi

मल्टी स्ट्रैप पर्ल वर्क ब्लाउज

डोरियों के साथ ब्लाउज में खूब एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। डायना का ये मल्टी स्ट्रैप पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन एक बेहतरीन चॉइस है जिसे आप साड़ी के साथ 100 फीसदी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Diana Penty/instagram

दही से दमक उठेगा चेहरा, इन 6 तरीकों से करें फेस पर इस्तेमाल

अगस्त में इस दिन पड़ रहा रक्षाबंधन, अभी से भाई से करें 7 सूट की डिमांड

30s में लगेंगी टिप-टॉप, Hansika Motwani की तरह खरीदें 8 Suit Designs

समर में पहनें अवनित कौर से 8 हल्के कपड़े, सस्ते में बन जाएगी बात