प्लंजिंग ब्लाउज डिजाइंस में नेकलाइन फ्रंट से बहुत डीप होती है। इसमें आपको स्ट्रेट, चोली कट, ब्रालेट और बिकनी स्टाइल्स देखने को मिलती है। आप प्लंजिंग नेक ब्लाउज में डलवा सकते हैं।
सीक्वेंस की पिंक साड़ी पर आप इस तरीके का प्लेन प्लंजिंग डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें मोटे से स्ट्रैप्स डलवाएं और हैवी नेक पीस पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
कृति सेनन की तरह आप लहंगे पर इस तरीके का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। पिंक कलर के ब्लाउज पर ग्रीन और डार्क पिंक कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है।
दीपिका पादुकोण की तरह आप ब्लैक कलर का डीप ब्रॉड वी नेक प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आपके ब्रेस्ट बहुत सुडौल नजर आएंगे और आपको बेहतरीन लुक देंगे।
संजीदा शेख की तरह आपके पास स्ट्राइप्स वाला गोटा पट्टी बॉर्डर डिजाइन का एक प्लंजिंग नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज जरूर होना चाहिए, जिसे आप किसी भी लहंगे या साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक कलर के लहंगे पर सेक्सी लुक के लिए आप ब्लैक और गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ स्लीवलेस प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नेकलाइन और बॉटम पर गोल्डन वर्क किया हुआ है।
नुसरत भरूचा की तरह आप एकदम हॉट चिक लगना चाहती हैं, तो इस तरीके का सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं इसमें दो पतली स्ट्रैप्स डलवाएं।