Hindi

plunging blouse की ये 8 डिजाइन छोटे ब्रेस्ट को भी देगी सुडौल लुक

Hindi

क्या होती है प्लंजिंग ब्लाउज डिजाइन

प्लंजिंग ब्लाउज डिजाइंस में नेकलाइन फ्रंट से बहुत डीप होती है। इसमें आपको स्ट्रेट, चोली कट, ब्रालेट और बिकनी स्टाइल्स देखने को मिलती है। आप प्लंजिंग नेक ब्लाउज में डलवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस की पिंक साड़ी पर आप इस तरीके का प्लेन प्लंजिंग डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें मोटे से स्ट्रैप्स डलवाएं और हैवी नेक पीस पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगे पर पहने कृति सेनन सा ब्लाउज

कृति सेनन की तरह आप लहंगे पर इस तरीके का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। पिंक कलर के ब्लाउज पर ग्रीन और डार्क पिंक कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@kritisanon
Hindi

कट वर्क प्लंजिंग नेक डिजाइन

दीपिका पादुकोण की तरह आप ब्लैक कलर का डीप ब्रॉड वी नेक प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आपके ब्रेस्ट बहुत सुडौल नजर आएंगे और आपको बेहतरीन लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन

संजीदा शेख की तरह आपके पास स्ट्राइप्स वाला गोटा पट्टी बॉर्डर डिजाइन का एक प्लंजिंग नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज जरूर होना चाहिए, जिसे आप किसी भी लहंगे या साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@sanjeedasheikh
Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज

ब्लैक कलर के लहंगे पर सेक्सी लुक के लिए आप ब्लैक और गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ स्लीवलेस प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नेकलाइन और बॉटम पर गोल्डन वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@sanyamalhotra
Hindi

सीक्वेंस प्लंजिंग नेक ब्लाउज

नुसरत भरूचा की तरह आप एकदम हॉट चिक लगना चाहती हैं, तो इस तरीके का सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं इसमें दो पतली स्ट्रैप्स डलवाएं। 

Image Credits: Instagram@nushrat bharucha