Adah sharma की अदा है कातिल, जरा पहनें तो उनके जैसे 8 ब्लाउज
Hindi

Adah sharma की अदा है कातिल, जरा पहनें तो उनके जैसे 8 ब्लाउज

पेस्टल कलर ब्लाउज
Hindi

पेस्टल कलर ब्लाउज

गर्मियों के दिनों में आप अदा शर्मा की तरह पेस्टल ब्लू कलर के लहंगे पर पेस्टल कलर का स्लीवलेस डायमंड नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नीचे लटकन डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram@adah_ki_adah
डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप एकदम ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो रेड कलर के प्रिंटेड लहंगे पर हैंड वर्क किया हुआ स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी कुंदन का चोकर सेट पहनें।

Image credits: Instagram@adah_ki_adah
पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

अदा की तरह एकदम ग्लैमरस दिखने के लिए आप व्हाइट कलर का टिशू फैब्रिक का पफ स्लीव्स लॉन्ग ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे डीप नेक लाइन का बनाए और हॉट लुक पाएं।

Image credits: Instagram@adah_ki_adah
Hindi

ट्रांसपेरेंट कॉर्सेट ब्लाउज

अदा शर्मा की तरह आप सेल्फ वर्क किया हुआ नेट का फुल स्लीव्स ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसे लॉन्ग पैटर्न का बनाया गया है और इसके साथ उन्होंने प्लेन साड़ी पहनी है।

Image credits: Instagram@adah_ki_adah
Hindi

रेड स्ट्रैपी ब्लाउज

रेड कलर के सिंपल से लहंगे पर अगर आप ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से पतली सी स्ट्रैप वाला प्लेन रेड कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ डायमंड ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram@adah_ki_adah
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

अदा शर्मा की तरह आप सिंपल से स्कर्ट के ऊपर इस तरीके का गोल्डन मिरर वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन कलर की ही चुन्नी पहन कर एकदम सोनपरी लगें।

Image credits: Instagram@adah_ki_adah
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

अदा शर्मा की तरह एकदम डिफरेंट लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके की टिशु की स्लीव्स का पफ स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ फ्रंट में मिरर वर्क किया हुआ डिजाइन दें।

Image credits: Instagram@adah_ki_adah

अंबानी की बहुओं की 10 साड़ियां, जिसे पहनकर हर औरत लगेगी खानदानी सेठानी

देवर की शादी में भाभी लगेंगी रापचिक, चुनें श्वेता तिवारी सी 9 साड़ी

बालों को 4 गुना मजबूती देगा छोटा मेथी दाना, बस इस तरह करें इस्तेमाल

इस पत्थर की दीवानी हैं अंबानी लेडीज, 500 करोड़ का हार नीता ने पहना था